Waqf Board Bill: कैबिनेट से वक्फ बिल को मंजूरी, 10 मार्च से शुरू हो रहे Parliament session में ला सकती है सरकार!
19 फरवरी की कैबिनेट की बैठक में इन संशोधनों को मंजूरी दी गई. इन संशोधनों के आधार पर बिल को मंजूरी दी गई है. वक्फ बिल को पहली बार पिछले साल अगस्त महीने में पेश किया गया था. लेकिन विपक्ष के विरोध की वजह से इसे संसदीय समिति को भेजा गया था. बाद में कुछ संशोधनों के बाद जगदंबिका पाल की अगुवाई वाली इस समिति ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी.
Waqf Board Bill: वक्फ बिल को मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। अब इस बिल को बजट सत्र के दूसरे हिस्से में संसद में पेश किया जा सकता है। संसद का बजट सत्र 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा।
पढ़े : शराब नीति से दिल्ली को 2000 करोड़ रुपये का नुकसान, विधानसभा में कैग की रिपोर्ट
मोदी कैबिनेट ने गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है। ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि इसे हरि झंडी दी गई है। वहीं अब 10 मार्च से शुरू हो संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से ने इसे पेश किया जा सकता है।
पढ़ें : दिल्ली विधानसभा में आज कैग रिपोर्ट पर चर्चा, डिप्टी स्पीकर का चुनाव, हंगामेदार रहेगा सत्र
विरोध के चलते बनी थी जेपीसी
सूत्रों की माने तो बीते 19 फरवरी को कैबिनेट बैठक में इन संशोधनों को मंजूरी दी गई है। वहीं अब इन संशोधनों के आधार पर बिल को मंजूरी दी गई। बताते चलें कि वक्फ बिल को पहली बार पिछले साल अगस्त महीने में पेश करते ही हंगामा खड़ा हो गया था। विपक्ष के जबरदस्त विरोध के चलते इसे ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को भेज दिया गया था। इसके बाद कुछ संशोधन करने के बाद चेयरमैन जगदंबिका पाल से रिपोर्ट को सरकार को सौंप दिया था।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सत्र के दूसरे हिस्से में पेश हो सकता बिल
इसके बाद बीती 13 फरवरी को वक्फ बिल पर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की रिपोर्ट सांसद में पेश की गई। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर नया ड्राफ्ट तैयार किया गया और अब मोदी कैबिनेट से इस बिल को मंजूरी दे दी गई है। चर्चा है कि बजट सत्र के दूसरे हिस्से में बिल को पेश किया जा सकता है। हालांकि इस रिपोर्ट को नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मानने से इनकार कर दिया था और इसको फर्जी बताया था।
Latest ALSO New Update political news, दिल्ली की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV