Heavy Rain in Delhi: जलभराव, गाड़ियां डूबीं, उड़ानें प्रभावित…तूफान ने दिल्ली को किया बेहाल
दिल्ली में शनिवार देर रात हुई बारिश ने दिल्ली का हाल बेहाल कर दिया है. बारिश का असर दिल्ली के कई इलाकों में देखने को मिला, जिसके बाद दिल्ली की कई जगहों पर जलभराव हो गया. मिंटो रोड और दिल्ली कैंट में गाड़ियां डूब गईं, वहीं कई जगहों पर पेड़ भी गिर गए. इसके साथ ही हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुईं.
Heavy Rain in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में देर रात तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। शनिवार को दिन में तेज धूप खिलने के बाद रात में अचानक मौसम बदल गया, जिसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। फिर कुछ घंटों बाद दिल्ली में झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन इससे कई इलाकों का हाल बेहाल हो गया।
शनिवार और रविवार की दरमियानी रात हुई बारिश के बाद राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया। सड़कों पर जलभराव से लोगों को परेशानी हुई। दिल्ली के मिंटो रोड पर भारी बारिश के बाद वहां खड़ी एक कार पानी में डूब गई। कार का सिर्फ़ ऊपरी हिस्सा ही दिखाई दे रहा था। हर बारिश के मौसम में मिंटो रोड इलाके में यही नजारा देखने को मिलता है।
पढ़े : पंजाब में फिर बरसी गर्मी की मार, नौतपा से पहले मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
बारिश का यातायात पर असर
ऐसे में बारिश का असर यातायात पर भी देखने को मिला, जो बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव के कारण बाधित हो गया और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मिंटो रोड ही नहीं, दिल्ली में कई अन्य जगहों का हाल भी ऐसा ही है, जहां बारिश के बाद जलभराव हो गया है, सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं। कई जगहों से वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें बारिश के बाद की स्थिति साफ देखी जा सकती है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इन इलाकों में भरा पानी
दिल्ली के मोती बाग, धौला कुआं, नानकपुरा, सुब्रतो पार्क, शांतिपथ, चाणक्यपुरी, द्वारका में सड़कों पर पानी भर गया। इससे वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई, जहां वाहन रेंगते नजर आए। वहीं सड़क पर पानी भरने से पैदल चलने वालों को बड़ी परेशानी हुई। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी बारिश का पानी भर गया। यहां से वाहन धीमी गति से गुजरते नजर आए। इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों से आधी रात को आंधी और बारिश के कारण पेड़ गिरने के वीडियो भी सामने आए हैं।
#WATCH | Delhi | Clearance work is underway at the Akbar Road after several trees fell due to storms and heavy rainfall last night in the NCR pic.twitter.com/69D37KFMQn
— ANI (@ANI) May 25, 2025
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
बारिश के कारण कई उड़ान सेवाएं प्रभावित
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश का असर विजय चौक पर भी देखने को मिला, जहां दो जगहों पर पेड़ों के हिस्से टूटकर गिर गए। इसके सामने निर्माण स्थल पर लगाई गई फेंसिंग आंधी से चकनाचूर हो गई। इतना ही नहीं बिगड़े मौसम का असर उड़ानों पर भी पड़ा। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से एक्स पर पोस्ट कर एडवाइजरी जारी की गई। पोस्ट में लिखा गया, “दिल्ली के मौसम और एयर ट्रैफिक कंजेशन के कारण फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित है। एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति के बारे में जानकारी लें। इसके बाद एयरपोर्ट पहुंचें।”
हालांकि, सुबह जब मौसम थोड़ा साफ हुआ तो इंडिगो की ओर से अपडेट पोस्ट किया गया, जिसमें बताया गया कि दिल्ली में आसमान साफ होने से विमान सेवा फिर से सामान्य हो गई है। हालांकि, यह भी कहा गया है कि अपनी उड़ान के लिए अपडेट रहें। इंडिगो के साथ ही स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने भी बारिश के कारण उड़ानों पर पड़ने वाले असर की जानकारी दी। एयर इंडिया ने कहा कि दिल्ली के साथ ही अमृतसर और चंडीगढ़ में आंधी और तेज हवाओं के कारण रविवार शाम और रात तक उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV