Pahalgam Terror Attack: हम सख्त कार्रवाई करेंगे… पहलगाम पर पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश
पहलगाम में हुए हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर बात की। पीएम मोदी ने अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लौरेंको के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा, आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। हम आतंकवाद का समर्थन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए हमले के बाद आतंकवाद को लेकर कहा, “हम इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। मैं पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताने के लिए राष्ट्रपति लोरेंसो और अंगोला का आभार व्यक्त करता हूं।”
पीएम मोदी ने शनिवार को अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लौरेंको के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कहीं। लौरेंको भारत दौरे पर हैं। उनका यह दौरा 4 दिनों का है। पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, हम इस बात पर एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। इसके साथ ही पीएम ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताने के लिए राष्ट्रपति लौरेंको और अंगोला का आभार भी जताया।
पढ़े : गोवा हादसे की होगी जांच, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने जताया दुख
पहलगाम हमले पर पीएम ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने दिल्ली में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ लौरेंको के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहलगाम हमले का जिक्र किया। हमले को लेकर पीएम ने कहा, दोनों देश मानते हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में अंगोला के समर्थन के लिए उसे धन्यवाद देते हैं।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says "We are of the same opinion that terrorism is the biggest threat to humanity. I thanked President Lourenco and Angola for their condolences to the people killed in the terrorist attack in Pahalgam." pic.twitter.com/pl5sZwdcl5
— ANI (@ANI) May 3, 2025
भारत और अंगोला के बीच संबंध
भारत और अंगोला के बीच दीर्घकालिक संबंधों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, “भारत और अंगोला अपनी कूटनीतिक साझेदारी की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। हालांकि, हमारे संबंध इससे भी पुराने हैं। जब अंगोला अपनी आजादी के लिए लड़ रहा था, तब भारत विश्वास और मित्रता के साथ उसके साथ खड़ा था।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पीएम ने अंगोला को बधाई दी
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “1.4 अरब भारतीयों की ओर से मैं अफ्रीकी संघ की अध्यक्षता करने के लिए अंगोला को बधाई देता हूं। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को जी-20 की स्थायी सदस्यता मिली। भारत और अफ्रीकी देशों ने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ एक साथ आवाज उठाई। आज हम ग्लोबल साउथ के हितों, आशाओं, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं की आवाज बनकर एक साथ खड़े हैं।”
पीएम ने आगे कहा, “पिछले एक दशक में अफ्रीकी देशों के साथ हमारे सहयोग में तेज़ी आई है। आपसी व्यापार करीब 100 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। रक्षा सहयोग और समुद्री सुरक्षा पर प्रगति हुई है। पिछले 10 सालों में हमने अफ्रीका में 17 नए दूतावास खोले हैं। इसके साथ ही अफ्रीकी देशों को 700 मिलियन डॉलर की ज़मीनी मदद भी दी गई है।”
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "We are committed to take firm and decisive action against terrorists and those who support them. We thanked Angola for their support in our fight against cross-border terrorism." pic.twitter.com/M3t3IqjHZJ
— ANI (@ANI) May 3, 2025
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
भारत अंगोला की करेगा मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं राष्ट्रपति लौरेंको और उनके प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करता हूं। यह एक ऐतिहासिक अवसर है। 38 साल बाद अंगोला के राष्ट्रपति भारत आए हैं। उनकी यात्रा से न केवल भारत और अंगोला के संबंधों को नई दिशा मिलेगी, बल्कि भारत-अफ्रीका संबंधों को भी मजबूती मिलेगी।”
पीएम ने कहा, अंगोला और भारत ने अपने ऊर्जा संबंधों को मजबूत करने का फैसला किया है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम अंगोला के सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर की रक्षा ऋण सुविधा प्रदान करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमें अंगोला के सशस्त्र बलों को प्रशिक्षित करने और उनकी सहायता करने में खुशी होगी। अपनी विकास साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए, हम डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण में अपनी क्षमताओं को अंगोला के साथ साझा करेंगे।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV