Live UpdateSliderचुनावट्रेंडिंगराजनीति

Latest Political News MP: शिवराज सिंह चौहान ने ऐसा क्या कहा जिससे मच गया बवाल?

Latest Political News MP: मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ( shivraj singh chauhan) ने कहा है कि मामा दिल्ली (delhi) कूच करेंगे और खाली हाथ नहीं जाएंगे। शिवराज (shivraj singh chauhan) के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर खूब वायरल (viral video ) हो रहा है।

इस वीडियो (video) में शिवराज (shivraj singh chauhan) कहते हैं, “मोदी जी देश में काम करेंगे, मोहन यादव जी (mohan yadav) यहां काम करेंगे और मामा दिल्ली जाएंगे तो खाली हाथ नहीं जाएंगे। मैं पतला हूं, लेकिन काम पूरा करके चला जाऊंगा, इसलिए चिंता मत करो। मैं यहां के विकास और सुधार के लिए काम करूंगा।”

आपको दो पद मिलने चाहिए… कार्यकर्ता ने चाचा से मांग की

इसी बीच मौजूद एक कार्यकर्ता ने मांग की कि आपको दिल्ली (delhi ) से दो पद मिल जाएं। कृषि मंत्री और पंचायत मंत्री। इस पर शिवराज हंसने लगे और बोले, “मैं कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी काम मुझे सौंपेगी, मैं उसे पूरी प्रामाणिकता के साथ करूंगा। मैं आपका हूं। आपकी सेवा करूंगा।”

मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा… शिवराज

इस बीच जब शिवराज (shivraj singh chauhan) ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा तो एक कार्यकर्ता ने कहा कि मोदी जी (narandra modi) लड़ेंगे। इसके बाद उन्होंने कहा, “नहीं, आप लड़ रहे हैं।” अभी मैं कुछ नहीं बोलूंगा, जब जीत जाऊंगा तब बोलूंगा।

विदिशा सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (madhya pradesh Vidhan sabha election) जीतने के बाद भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) की जगह उज्जैन से चुने गए मोहन यादव (mohan yadav) को मुख्यमंत्री बनाया था। शिवराज को उनकी पिछली सीट विदिशा से ही लोकसभा (loksabha) के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। विदिशा सीट की बात करें तो इसे भाजपा-जनसंघ का गढ़ माना जाता है। इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (atal Bihari Vajpayee) और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (sushma swaraj ) जैसे दिग्गज नेता जीत चुके हैं। शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) विदिशा सीट से पांच चुनाव जीत चुके हैं।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button