RBSE Rajasthan Board Result 2022: राजस्थान में 12वीं के रिलज्ट में किसने लहराया परचम लड़का या लड़की?
नई दिल्ली: लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पढ़ाई पीछे छोड़ दिया है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) ने बुधवार को 12वीं के साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी कर दिए हैं. राजस्थान बोर्ड के 12वीं के कॉमर्स में 97.53 फीसदी पास हुए है. वहीं साइंस में 96.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है.
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ और http://rajresults.nic.in/ पर देख सकते है.
साल 2020 तो इस साल यश शर्मा ने 95.60% अंक प्राप्त करते हुए पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया था. वहीं इसी साल 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में 2,39,800 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिसमें 91.96 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की थी. साल 2021 में भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ कर बाजी मारी थी. पिछले साल 2021 में बोर्ड ने कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के चलते परीक्षाएं नहीं आयोजित की थीं. इसके चलते मेरिट लिस्ट और मेधावी छात्र-छात्राओं की सूची दोनों ही नहीं जारी की गई थी.
बोर्ड की 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा के लिए 2 लाख, 31 हजार, 956 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से दो लाख, 30 हजार 191 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. जिसमें से 2 लाख 22 हजार 210 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे. कॉमर्स स्ट्रीम के लिए 27 हजार 325 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे, जिनमें से 27 हजार 13 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें 26 हजार 346 परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे.