China-Pakistan Deal: पाकिस्तान पर क्यों मेहरबान है चीन? ऐसे लुटा रहा है 43000 करोड़ का ‘प्यार’
चीन एक बार फिर पाकिस्तान पर मेहरबान दिख रहा है। तभी तो वह एक के बाद एक उस पर प्यार लुटा रहा है। वह पाकिस्तान को कई तोहफे दे रहा है, जिनकी कुल डील की कीमत 5 बिलियन डॉलर होने वाली है। आखिर क्या है ये पूरा मामला?
China-Pakistan Deal: भारत के दो पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर ‘प्यार’ पनप रहा है। यही वजह है कि चीन एक के बाद एक पाकिस्तान को कई ऐसे तोहफे और सामान दे रहा है, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान भारत के खिलाफ कर सकता है। इन सामानों की कुल कीमत या डील की कीमत करीब 5 बिलियन डॉलर (करीब 43,000 करोड़ भारतीय रुपये) होने वाली है।
चीन ने हाल ही में पाकिस्तान को दूसरी ‘हंगोर-क्लास’ पनडुब्बी सौंपी है। यह अरब सागर और हिंद महासागर में पाकिस्तान की सैन्य ताकत को बढ़ाने का काम करेगी। इसमें आधुनिक हथियार और सेंसर तकनीक लगाई गई है।
पढ़े : भारत में ट्रंप-ब्रांडेड प्रोजेक्ट्स का विस्तार: ट्रिबेका डेवलपर्स करेगी ₹7,000 करोड़ का निवेश
5 बिलियन डॉलर का सौदा
चीन और पाकिस्तान के बीच ऐसी 8 पनडुब्बियों के लिए 5 बिलियन डॉलर का सौदा हुआ है। फिलहाल पाकिस्तान को सिर्फ दूसरी पनडुब्बी ही दी गई है। इसे चीन के वुहान में लॉन्च किया गया था। चीन पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ग्वादर पोर्ट के पास अपनी रणनीतिक पकड़ मजबूत कर रहा है। यहीं पर चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का एक बिंदु पहुंचता है। पाकिस्तान को चीन का समर्थन सिर्फ पनडुब्बियों तक सीमित नहीं है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
चीन पाकिस्तान पर बरसा रहा प्यार
चीन और पाकिस्तान के रिश्तों पर नजर डालें तो चीन लंबे समय से पाकिस्तान पर अपना ‘प्यार’ बरसा रहा है। चीन से पाकिस्तानी सेना को मिलने वाले हथियारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2019 से 2023 के बीच पाकिस्तान ने जितने भी हथियार आयात किए, उनमें से 81 फीसदी चीन से आए। पिछले 5 सालों के मुकाबले इस दौरान चीन से पाकिस्तान पहुंचने वाले हथियारों की संख्या में 74 फीसदी का इजाफा हुआ है।
स्टॉकहोम पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के कुल हथियार आयात में चीन की हिस्सेदारी अब 63 प्रतिशत हो गई है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार यह रकम करीब 5.3 बिलियन डॉलर है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
भारत की सुरक्षा के लिए बढ़ सकता है खतरा
चीन द्वारा पाकिस्तान को दिया जाने वाला यह समर्थन भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बढ़ा सकता है। साथ ही यह दक्षिण एशिया क्षेत्र में शांति के प्रयासों के लिए भी झटका है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twit