ट्रेंडिंगपढ़ाई-लिखाई

NEET PG 2024 Exam Postponed: 11 घंटे पहले क्यो की गई नीट पीजी परीक्षा स्थगित? जानें वजह

NEET PG 2024 Exam Postponed: नीट पीजी 2024 परीक्षा पोस्टपोन कर दी गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ( NBA ) की ओर से NEET PG परीक्षा 2024 रविवार, 23 जून को आयोजित की जानी थी। परीक्षा 292 शहरों में आयोजित की जानी थी। भाग लेने वाले 2,28,757 उम्मीदवार हैं, जिनमें 1,05,791 महिला और 1,22,961 पुरुष उम्मीदवार, पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

मेडिकल परीक्षा (medical exam) को लेकर लगातार चल रहे विवाद के बीच, PG मेडिकल प्रवेश परीक्षा, NEET PG को भी पुनर्निर्धारित कर दिया गया है। 2024 की 23 जून को निर्धारित NEET PG परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिए जाने के मात्र ग्यारह घंटे ही बीते हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय union health ministry) ने इसे लेकर नोटिस जारी किया है। आप नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in पर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं।

नीट पीजी परीक्षा रविवार, 23 जून 2024 को सुबह 9:00 बजे शुरू होने वाली थी। एक दिन पहले, शनिवार, 22 जून को रात 10 बजे, स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक अपडेट (update) जारी किया जिसमें कहा गया कि नीट पीजी में देरी होगी।

क्यों पोस्टपोन किया गया नीट पीजी एग्जाम?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “हाल के दिनों में कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की पवित्रता का उल्लंघन करने के आरोपों के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।” स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित NEET PG प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया की बारीकी से जांच की जाएगी। इसके बाद परीक्षा आयोजित की जाएगी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) मेडिकल छात्रों को यह परीक्षा देता है।     

अब कब होगा नीट पीजी एग्जाम?

इस साल NEET PG पहले ही काफी विवादों में घिर चुका है। 2024 के लिए NEET PG परीक्षा की तारीख को भी पहले कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। 2024 में NEET PG परीक्षा (exam)  कब होगी? इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय (health ministry) ने कहा है कि जल्द ही संशोधित NEET PG परीक्षा तिथि जारी की जाएगी।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button