Women Empowerment: तीज के रंगों में सजी आत्मनिर्भरता, जयपुर में “लहरिया उत्सव” बना महिला सशक्तिकरण का मंच
तीज पर्व अब केवल श्रृंगार और परंपरा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह अब सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुका है। जयपुर में आयोजित रंग रंगीलो लहरिया उत्सव ने इस बात को बखूबी साबित किया, जब सैकड़ों महिलाओं ने परंपरा और आत्मबल का अद्भुत संगम पेश किया।
Women Empowerment: तीज का पर्व यूं तो सदियों से आस्था, सौंदर्य और संस्कृति का उत्सव रहा है, लेकिन इस बार यह आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तिकरण का प्रतीक बनकर उभरा। वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित “रंग रंगीलो लहरिया उत्सव” में सैकड़ों महिलाओं की भागीदारी ने साबित कर दिया कि आज की नारी केवल श्रृंगार तक सीमित नहीं, बल्कि वह आत्मनिर्भरता की मिसाल बन चुकी है। महिलाओं की सहभागिता, आत्मविश्वास और प्रतिभा से सजे इस आयोजन ने ना केवल परंपराओं को संजोया, बल्कि नए भारत की सशक्त स्त्री का चेहरा भी दुनिया के सामने रखा।
महिलाओं को मिले मंच और पहचान
सोसायटी की संस्थापक शुशीला सारस्वत ने बताया कि यह इस आयोजन का चौथा सीज़न था और इसका मुख्य उद्देश्य उन महिलाओं को मंच देना है, जो अब तक अपने सपनों को बस मन में ही दबाकर बैठी थी। “हमारी संस्था ने कई महिलाओं को नया जीवन दिया है, जो आज बड़े संस्थानों में कार्यरत हैं। तीज उत्सव उन्हें आत्मविश्वास और पहचान देने की दिशा में एक मजबूत कदम है।”
Saiyaara Collection: कम बजट, नया चेहरा और 60 करोड़ की कमाई… सैयारा बनी बॉलीवुड की सरप्राइज हिट!
तीज के पारंपरिक रंगों में सजी आत्मनिर्भरता
राजस्थानी लहरिया साड़ियों में सजी महिलाओं ने जहां सोलह श्रृंगार की परंपरा को निभाया, वहीं उनकी आत्मनिर्भरता, आत्मबल और आत्मविश्वास ने इस उत्सव को एक अलग ही ऊंचाई दी। कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक संस्कृति के साथ आत्मनिर्भरता के संदेश को भी गहराई से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिताओं में दिखा जोश और प्रतिभा
लहरिया साड़ी प्रतियोगिता, डांस परफॉर्मेंस और रैंप वॉक जैसे कार्यक्रमों ने पूरे आयोजन में जीवंतता भर दी। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को भी विशेष सम्मान मिला।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
बढ़ी भागीदारी, बढ़ा आत्मबल
इस वर्ष पिछले आयोजनों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई। यह साफ संकेत है कि अब महिलाएं खुद को साबित करने को तैयार हैं, उन्हें बस सही दिशा और थोड़े प्रोत्साहन की जरूरत है।
समाज को बदलने की दिशा में मजबूत कदम
मुख्य अतिथि नगर निगम ग्रेटर के उपमहापौर श्री पुनीत कर्णावट ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, “ऐसे कार्यक्रम समाज को महिलाओं की प्रतिभा और आत्मबल से अवगत कराते हैं। वूमेन एम्पावरमेंट वेलफेयर सोसायटी का यह प्रयास सराहनीय है, जो महिलाओं को सशक्त और समाज को सजग बना रहा है।”
नारी शक्ति का उत्सव बना तीज महोत्सव
तीज पर्व के पारंपरिक स्वरूप के साथ-साथ यह आयोजन महिला सशक्तिकरण का मंच बनकर सामने आया, जहां केवल श्रृंगार नहीं, बल्कि स्वाभिमान और स्वावलंबन का भी उत्सव मनाया गया। इस आयोजन ने स्पष्ट संदेश दिया कि आज की महिला हर रंग में सक्षम है परंपरा के भी, प्रगति के भी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV