UP Bijnor Latest News: वरिष्ठ नागरिक परिषद की अनोखी पहल, राहगीरों को पिलाया शरबत
Unique initiative of Senior Citizens Council in Bijnor, served sherbet to passersby
Up Bijnor latest news: बढ़ रही बेतहाशा गर्मी में घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में जरूरी काम से निकलने वाले राहगीरों को शरबत पिलाकर राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
दिन प्रतिदिन गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इस गर्मी के चलते हर एक शख़्श परेशान हैं,गर्मी के चलते लोग घरों से बहुत ही कम निकल रहे हैं।किसी ज़रूरी काम से ही बाहर निकल रहे हैं। घर से निकलते समय पानी पीकर बाहर निकले,सर पर कपड़ा लपेटे शरीर मे पानी की कमी न होने दे।
वही वरिष्ठ नागरिक परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई बिजनौर की ओर से राहगिरो को गर्मी से राहत दिलाने के लिए शरबत पिलाया गया। सिविल लाइन में शिवाशीष मेडिकोज के पास संस्था के लोगों ने एक पंडाल लगाकर इधर से आने जाने वाले राहगीरों को शरबत पिलाकर लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई। वरिष्ठ नागरिक परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई बिजनौर के अध्यक्ष शिवराम शर्मा का कहना है, इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है, इससे जितना भी बचा जाए,बचकर रहे,घर से निकलते समय पानी ज़रूर पिये,उन्होंने कहा यदि हम अपने स्वस्थ को अच्छा रखेगे हमारा जीवन सही गुज़रेगा। उन्होंने कहा घर से जब निकले तो ध्यान रखे छाया भी होनी चाहिए,इधर से आने जाने वाले राहगीरो ने शरबत पीने के बाद राहत महसूस की है। और संस्था के वरिष्ठ नागरिकों की प्रशंसा भी की है।
वरिष्ठ नागरिक परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई बिजनौर द्वारा सिविल लाइन्स में न्यू शिवाशीष मेडिकोज के निकट भयंकर गर्मी में राहगीरो को राहत पहुचाने हेतु ठंडा शर्बत शिवराम शर्मा की अध्यक्षता तथा धर्मवीर शर्मा के संचालन में परिषद के सदस्यों रमेश राजपूत, मुकेश भाटिया, श्रीमती आदेश कुमारी शर्मा,श्रीमती हीरा देवी,बी आर मेहरा के साथ न्यू शिवाशीष मेडिकोज के स्वामी संजीव कुमार शर्मा ने सभी आते जाते राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाया।इस कार्य में लाखन,पप्पू, सार्थक शर्मा,अविरल शर्मा,सौम्या शर्मा,श्रीमती धारा शर्मा,विशिख गौड़, सुशांत शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।