एशिया कप को जीतने के बाद अब टीम इंडिया की नजर वर्ल्ड कप 2023 पर हैं। टीम इंडिया वर्ल्ड कप (World cup 2023) को जीतने के लिए भरपूर कोशिश, पुरजोर मेहनत भी कर रही है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी वर्ल्ड कप को लेकर अलर्ट नजर आ रहे हैं। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हराने की चुनौती है।
Read: Sports Latest News Update in Hindi | Hindi Samachar | News Watch India
कंगारूओं को हराने उतरेगी टीम इंडिया
दरअसल, टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। जिसकी शुरुआत 22 सितंबर से होगी। ये सीरीज इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि ये वर्ल्ड कप से पहले आखिरी मौका होगा जब टीम इंडिया अपनी तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी। भारतीय टीम विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाना है। जो कि चेन्नई में खेला जाएगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
टीम इंडिया का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया (Australia) सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और कप्तान रोहित शर्मा ने 18 सितंबर को टीम की घोषणा की। जिसमें कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और कुछ नए खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है।
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (captain, wicketkeeper), Ravindra Jadeja (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), तिलक वर्मा, ईशान किशन (wicketkeeper), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ।
सीरीज के पहले दो वनडे के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है, जबकि रवींद्र जडेजा को उपकप्तान। टीम में ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह मिली है ।
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
भारत- रोहित शर्मा (captain), Hardik Pandya, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, KL Rahul (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल(Axar Patel), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन (R Ashwin)।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (captain), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर(David Warner), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, शॉन एब, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जॉश हेजलवुड, जॉश इंग्लिस(Josh Inglis), स्पेंसर जॉनसन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, एडम जंपा (Adam Zampa).
वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन?
सोशल मीडिया पर लगातार आर अश्विन के नाम को लेकर चर्चा हो रही है. फैंस कह रहे हैं कि आर अश्विन की टीम में वापसी होने का क्या मतलब है। बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अय्यर और पटेल की चोट को लेकर अपडेट देते हुए बताया था कि अय्यर 99 फीसदी फीट हैं, जबकि पटेल की जगह आर अश्विन को भी मौका मिल सकता है। रोहित ने कहा था कि रविचंद्रन अश्विन भी हमारे प्लान का हिस्सा हैं। यानी की अब संकेत साफ हैं कि आर अश्विन भी वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।
श्रीलंका को हराया अब ऑस्ट्रेलिया की बारी?
एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंद दिया और भारत 8वीं बार एशिया कप का चैंपियन बना हिंदुस्तान के लिए ये जीत इसलिए भी खास है, चूंकि टीम इंडिया को अब वर्ल्ड कप खेलना है, और इस जीत से टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (captain), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन(Ishan Kishan), सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav), कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर ।