उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

CM Yogi News: खाने मे थूकने के खिलाफ योगी सरकार सख्त, लाने जा रही नया कानून

CM Yogi News: Yogi government strict against spitting in food, going to bring new law

CM Yogi News: खाने में थूका मिलाकर परोसने वालो की अब खैर नही हैं . इस तरह की बढ़ती घटनाओं को लेकर योगी सरकार काफी सख्त हो गई है। इसके खिलाफ अब यूपी की योगी सरकार नया कानून लाने जा रही है।

हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया (social media) पर ऐसे कई वीडियो सामने आए जिसमें यह देखा गया कि खाने की चीजों में या खाने में थूका गया और उसके बाद उसे लोगों को परोसा गया। खास तौर पर उत्तर प्रदेश में। क्योंकि यहां की योगी आदित्यनाथ सरकार खाने में थूक मिलाकर खाना परोसने की बढ़ती घटनाओं को लेकर काफी सख्त हो गई है। इसके खिलाफ अब यूपी की योगी सरकार नया कानून लाने जा रही है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) खुद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि बैठक में योगी सरकार ‘छद्म एवं सौहार्द विरोधी क्रियाकलाप निवारण एवं थूकना प्रतिषेध अध्यादेश 2024’ और ‘यूपी प्रिवेंशन ऑफ़ कॉन्टेमिनेशन इन फूड (Consumer Right to Know) अध्यादेश 2024’ को मंजूरी दे सकती है।

अध्यादेश लाने की तैयारी


इन मुद्दों पर सख्त कदम उठाने के लिए योगी सरकार कानून बनाने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में जल्द ही अध्यादेश लाया जा सकता है। इसमें खाने में थूक डालने या थूक लगाकर परोसने पर सख्त सजा का प्रावधान किया गया है। अध्यादेश में हर शख्स को अपने खाने के बारे में पूरी जानकारी लेने का अधिकार भी दिया जा सकता है। आज सीएम योगी (cm yogi) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, आशीष सिंह (Home Department), संजीव गुप्ता (home secretary dgp) के साथ संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।

क्यों लाया जा रहा अध्यादेश?


बता दें कि पिछले कुछ समय में खाने में थूक मिलाने के कई वीडियो सामने आई हैं। ऐसी घटनाओं को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। सरकार इन अध्यादेश के द्वारा ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक दोनों अध्यादेश एक दूसरे से जुड़े होंगे। खाना बनाने के लिए उसे परोसे जाने तक ग्राहक को उसकी पूरा जानकारी लेने का अधिकार होगा।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button