अयोध्या: एक जून से भगवान पुरुषोत्तम राम की जन्मनगरी अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर क्षेत्र में शराब नहीं बेची जा सकेगी। इस क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सभी शराब की दुकानों के लाइसेंसों को तत्काल निरस्त करने की जानकारी दी। योगी सरकार ने मथुरा को तीर्थस्थल घोषित कर दिया है और इसके साथ ही एक जून से मथुरा में मदिरा-मांस की बिक्री को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने मथुरा को तीर्थस्थल घोषित किया गया है, जिससे यहां भी शराब और मांस की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है। सरकार ने मथुरा की बीयर, भांग और शराब की 31 दुकानों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही यहां के तीन होटलों के बार लाइसेंस भी निरस्त कर दिये गये हैं और शराब की दो मॉडल शाप को बंद कर दिया गया है।
ये भी पढे़ं- गर्भगृह की पहली ईंट-शिला रखने के बाद योगी बोले- भारत की आत्मीयता और विश्व भर के सनातनियों की आस्था का प्रतीक
इन दोनों धार्मिक नगरियों में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगने से जहां रामभक्तों और कृष्णभक्तों ने खुशी व्यक्त की है, वहीं अब तक नशा करने के शौकीन थोड़ा निराश भी हैं। लेकिन सरकार के इस फैसले की राज्य भर में सराहना की जा रही है।