कुपवाड़ा: सुरक्षा बलों ने बुधवार की देर रात जम्मू-कश्मीर में भारत की सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे 3 आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया। मारे गिराये आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारुद और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये हैं। पिछले 24 घंटे में सुरक्षा बलों ने साथ मुठभेड में घाटी में 6 आंतकियों को मारे जा चुके हैं, जिससे आतंकवादियों के हौंसले पस्त हो रहे हैं।
बताया गया है कि सुरक्षा बलों को बुधवार की देर रात पाक सीमा पर जुमागुंड के पास निगरानी के समय तीन लोगों के होने आभास हुआ तो उन्होने ललकारते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उन्होने गोलियां चलानी शुरु कर दीं। इस पर सुरक्षा बलों ने जबावी फायरिंग की, जिससे तीनों लोग मारे गये। सुरक्षा बलों को मृतकों के पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारुद और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।
यहां पढ़ें- टेरर फंडिंग मामले में एनआईए अदालत ने सुनाई यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा, दस लाख का जुर्माना
मारे गये आतंकवादियों के पास से बरामद दस्तावेजों के आधार के दावा किया गया है कि वे लश्कर-ए- तैयबा के आतंकवादी थे और उनके तार टीआरएफ( द रेसिस्टेंस फ्रंट) से भी जुड़े हैं। फिलहाल मृत आतंकवादियों की पहचान नहीं हो सकी है। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया है।