ट्रेंडिंगन्यूज़पढ़ाई-लिखाईबड़ी खबररोजी-रोटी
Agnipath Scheme: इस दिन से शुरू होगी ‘अग्निपथ योजना” के तहत सेना में भर्ती,जाने सारे अपडेट ?
नई दिल्ली: पिछले 3 दिनों से अग्निपथ योजना को लेकर देश के अलग-अलग हिस्से में यूवा आंदोलनरत है। कई जगह आंदोलन हिंसा का रुप ले चुका है। आज भी बिहार, यूपी समेत देश के कई राज्यों में इस योजना का विरोध हिंसक रुप ले चुका है।
उधर, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने प्रर्दशन कर रहे छात्रों से ख़ास अपील किया है। उन्होनें युवाओं से उपद्रव न करने और योजना का लाभ उठाने की अपील की। उन्होनें कहा कि कोरोना के कारण सेना में युवाओं की भर्ती रुक गई थी। इसी को देखते हुए सरकार ने अग्निपथ स्किम में आयु सीमा को 21से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया है। वहीं दूसरी ओर वायू चीफ वीआर चौधरी ने भी घोषणा किया है कि भारतीय वायु में भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरु होगी।
वहीं थल सेनाध्यक्ष ने भी युवाओं से अपील किया है कि इस अवसर का लाभ उठायें।