नई दिल्ली: पंजाब के फाजिल्का के अबोहर इलाके में रहने वाला कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई साल 2018 से ही सुर्खियों मेंबना हुआ है.पहले तो उसने जेल में रहते हुए सलमान खान को मारने की धमकी दे डाली थी और अब सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में भी सबसे पहले इसका नाम आ रहा है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड में लिया है. बताया जा रहा है कि स्पेशल सेल बिश्नोई को लेकर मूसेवाला हत्याकांड मामले में पूछताछ करेगी. जानकारी के मुताबिक लॉरेंस को स्पेशल सेल ने पांच दिन की कस्टडी में लिया है. आरोप है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने रची थी.
ये भी पढे़ं- KK Death: सिंगर केके की मौत का क्या है राज? पुलिस कर रही जांच
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और हत्यारे को गिरफ्त में ले लिया है. पुलिस ने हत्यारों को हथियार और गाड़ियां मुहैया करवाने के आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार शख्स का नाम मनप्रीत सिंह उर्फ पाऊ है. वह जवाहरके गांव के पास स्थित धाइपेई गांव का रहने वाला है.
बता दें कि हत्याकांड के बाद मनप्रीत सिंह हिमाचल के रास्ते देहरादून पहुंचा था. मानसा कोर्ट ने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. इसके अलावा, पुलिस मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में बठिंडा और फिरोजपुर जेल से दो गैंगस्टरों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. हमले में इस्तेमाल एक कार इन्हीं में से एक गैंगस्टर की बताई जा रही है.