नई दिल्ली: दिल्ली और उत्तरप्रदेश में लू और गर्मी के प्रकोप से जूझ रहे है. लेकिन दिल्ली में आज मौसम अपना रुख बदल सकता है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज दिल्ली में आंधी-तूफान की संभावना की जा रही है.
उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अभी कुछ दिनों तक भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलती दिख रही है. अगर आज के तापमान की बात करें तो दिल्ली में 16 मई को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, दिल्ली में आज आंधी-तूफान चलने की भी संभावना है.
केरल में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने केरल के 6 जिलों- कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझीकोड और वायनाड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश समेत असम-मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में 15 से 17 मई तक भारी बारिश की संभावना है.
यहां- High Blood Pressure: पीढियों से चली आ रही समस्या हाई ब्लड प्रेशर से मिलेगा निजात, अपनाएं ये नियम
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं उत्तरप्रदेश के लखनऊ की बात करें तो यहां भी आज दिल्ली जैसा ही तापमान रहेगा. गुजरात के अहमदाबाद में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 43 दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मध्य प्रदेश के भोपाल में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री रह सकता है. मुबंई में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जम्मू में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.