नई दिल्ली: एक बार फिर 2022 के 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज़ हो चुका है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की हसीनाएं अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुई नज़र आयी.
यहां सभी हसीनाएं एक से बढ़कर दिख रही है. तो वहीं,दूसरी और बॉलीवुड एक्टर्स भी रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आये. हसीनाओं पर से तो लोगों की नजरें हट ही नहीं रही है.
वहीं हिना खान की बात करें तो कान्स में एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से सबकी निगाहें अपनी तरफ आकर्षित कर ली है. लोग उनके स्टनिंग लुक्स को देखकर उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे है. एक बार फिर अपने अलग अंदाज से हिना ने फैंस को अपना दीवाना बना लिया है.
हिना ने कान्स के रेड कारपेट पर ऑफ शोल्डर Lilac गाउन में कमाल की दिख रही है. रेड कारपेट पर क्वीन हिना खान का ग्लैमरस लुक देख फैंस ‘Wow’ बोले बिना नहीं रह पा रहे हैं.
हिना खान ने ऑफ शोल्डर पेप्लम voluminous फैदर गाउन पहना. इस थाई हाई स्लिट Silhouette गाउन में हिना खान को नहीं देखा तो देख ले आपकी भी निगाहें नहीं हट पाएगी.
हिना खान कान्स में अपनी इंडो इंग्लिश फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड का पोस्टर लॉन्च करने पहुंची हैं. ये फिल्म रहत काज्मी ने डायरेक्ट की है. हिना खान कान्स के रेड कारपेट पर दूसरी बार चली हैं. इससे पहले हिना ने अपने डेब्यू ईयर में भी फैशन बार सेट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.