लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने एसजीपीजीआई में प्रस्तावित एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेण्टर की समीक्षा की। बैठक में एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेण्टर के अंतर्गत आने वाले लगभग 24 स्पेशियलिटी विभागों के विषय में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
मुख्य सचिव ने कहा कि एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेण्टर का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने हेतु टाइमलाइन निर्धारित की जायें। इस कार्य में विषय विशेषज्ञों का भी सहयोग लिया जाये।
ये भी पढ़ें- यूपी के मुख्य सचिव बोले- ऑनलाइन व स्मार्टक्लास के लिए प्रभावी विषय वस्तु तैयार करें संबंधित अधिकारी
बैठक में प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नरेन्द्र भूषण, निदेशक एसजीपीजीआई प्रो0 आर0के0धीमन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।