नई दिल्ली: कोरोना के आंकड़े बेकाबू होते नज़र आ रहे है. एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार लोगों को डरा रही है. कोविड की पिछली लहरों की तरह दिल्ली और मुंबई की स्थिति खराब होती जा रही है.
देश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 8822 नए केस मिले हैं. पिछले तीन महीने में एक दिन के अंदर ये सबसे ज्यादा मामले हैं. मंगलवार को मिले मामलों से ये 33.8 फीसदी ज्यादा हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में 15 लोगों की मौत दर्ज की गई है. देश में एक्टिव केस की संख्या 3089 बढ़कर 53,637 हो गई है. हालांकि दैनिक संक्रमण दर 2 फीसदी ही है. पिछले 3 दिनों तक लगातार रोजाना 8 हजार से ज्यादा केस आए थे, हालांकि मंगलवार को नए संक्रमितों की संख्या में भारी कमी देखी गई थी और कुल 6594 नए मरीज दर्ज किए गए थे. इससे पहले सोमवार को 8,084 नए मरीज मिले थे. उससे पहले 10 जून को 8,328 नए और 11 जून को 8,582 केस आए थे.
सक्रिय मामलों में सबसे ज्यादा 787 की बढ़ोतरी महाराष्ट्र में दर्ज की गई. उसके बाद दिल्ली में 616, केरल में 406, कर्नाटक में 196 का इजाफा हुआ. उत्तराखंड और त्रिपुरा ऐसे राज्य रहे, जहां एक्टिव मामलों में कमी आई है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत है. 24 घंटे में 5718 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसमें से सबसे ज्यादा 2165 लोग महाराष्ट्र में और 1576 लोग केरल में ठीक हुए. अब तक कुल 4,26,67,088 लोग कोरोना पर जीत हासिल कर चुके हैं.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में कल 1 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं मुंबई में कल 1700 से ज्यादा कोविड मरीज मिले. दिल्ली में कोविड केसों के साथ-साथ संक्रमण दर भी बढ़ रही है और 6.50 फीसदी तक पहुंच गई है. दिल्ली में मंगलवार को कोविड के 1,118 नए मरीज मिले. यह आंकड़ा पिछले दिन के मुकाबले 82 फीसदी ज्यादा था.
ये भी पढ़ें- Corona Virus Update: कोरोना आंकड़ो में आई गिरावट, जानिए नए मामलों का क्या है अपडेट?
यह लगातार पांचवा ऐसा दिन था जब दिल्ली में 600 से ज्यादा नए मरीज सामने आए. सोमवार को दिल्ली में 614 मरीज मिले थे. 10 मई के बाद एक दिन में इतने मरीज सामने आए हैं. 10 मई को भी 1118 मरीज सामने आए थे.
मुंबई में मंगलवार रात 1,724 कोविड मरीज मिले थे. राज्य में BA.4 और BA.5 सब वेरियंट लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. ठाणे में 2 मरीज में इस वेरियंट की पुष्टि हुई है, और दोनों ने कोविड टीका लगवाया था उसके बाद भी संक्रमित हो गए है. पूरे महाराष्ट्र राज्य में 2956 मरीजों में से मुंबई में आंकड़ें ज्यादा थे. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार के करीब पहुंच गई है.