ट्रेंडिंगन्यूज़

Corona Virus Update: खिलाड़ियों पर कोविड का साया, अश्र्विन के बाद अब ये दिग्गज बल्लेबाज हुए कोरोना से संक्रमित

नई दिल्ली: इन दिनों भारतीय टीम पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. इसी बीच एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है. अश्र्विन के बाद अब विराट कोहली के भी कोरोना के चपेट में आने की खबर आ रही है. अश्र्विन के संक्रमित होने के कारण वह भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं जा पाए है. कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर पूरी टीम 16 जून को इंग्लैंड रवाना हो गई थी.

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच 1 जुलाई से खेलना है. अश्विन को इससे पहले इंग्लैंड पहुंचने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों को पूरा करना होगा. इसके बाद ही वह टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ मौजूद हो पाएंगे.

ये भी पढ़ें- आज का राशिफल : देखें अपना राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन, किन चीजों से रहना पड़ सकता है आपको सावधान

इससे पहले टीम इंडिया काउंटी टीम के खिलाफ 24 जून से प्रैक्टिस मैच खेलेगी. इसके लिए भारतीय खिलाड़ी लीसेस्टर पहुंच भी चुके हैं. लेकिन भारतीय टीम पर कोरोना का वार देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में और भी खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने की आशंका जताई जा रही है.

फिलहाल दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ठीक हैं और प्रैक्टिस मैच से पहले उनके लीसेस्टर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. पिछले हफ्ते लंदन पहुंचे विराट कोहली भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. हालांकि, अब वह पहले से ठीक हैं. इसका मतलब है कि लीसेस्टर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच उतना जोश से भरा नहीं रहने वाला है, जितनी कोच द्रविड़ ने उम्मीद की थी. बोर्ड ने टीम मैनेजमेंट से कोरोना से उबर रहे खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव नहीं डालने की सलाह दी है.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button