बाराबंकी (शुभम कश्यप ): जनपद के थाना जहांगीराबाद अंतर्गत दामोदरपुर के पास प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी युगल ने विषैला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि प्रेमी युगल शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके परिजन इसके लिए सहमत नहीं थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
थाना जहांगीराबाद क्षेत्र में मिले मृतक प्रेमी युगल की पहचान मुकेश यादव (22 वर्ष) पुत्र हरिनाम यादव, निवासी ग्राम पंचायत भयारा तथा मृतका रानी गुप्ता(22) पुत्री विजय गुप्ता निवासी निबहा के रुप में हुई है। इन दोनों ने शादी न होने पर प्रेम प्रसंग के चलते जंगल में जाकर विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उन्होने कुछ बाद ही मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के धार में यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, 13 की मौत, दो दर्जन लापता, 15 को सुरक्षित निकाला
प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर जहांगीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर उनकी शिनाख्त करायी गयीं। पुलिस ने मौके से दो पहिया वाहन यूपी-41 एजी 8450 मिला और उसी के आधार पर शवों की शिनाख्त करायी गयी। परिजनों को मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी जहांगीराबाद विनोद यादव ने बताया कि इस संबंध में अभी किसी भी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शवों को मृतकों के परिजनों को सौंप दिये जाएंगे। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।