वाराणसीः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के प्रमुख अधिवक्ता अभय नाथ यादव का हार्टअटैक से निधन हो गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नाथ यादव को रविवार की रात करीब साढे दस बजे बेचैनी और सीने के दर्द होने की वजह से परिवार वाले उन्हें अस्पताल लेकर गए थे।
बताया गया है कि अस्पताल में उनकी तबीयत बेहतर होने की बजाय खराब होती गयी और थोड़ी देर बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के प्रमुख वकील का अचानक से निधन होने से मुस्लिम पक्ष के साथ-साथ हिन्दू पक्ष के लोगों व इस मामले से जुड़े सभी लोगों में शोक की लहर है।
बता दें कि जिला अदालत में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में इसी सप्ताह 4 अगस्त को सुनवाई होनी है। इस दिन अदालत में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के अधिवक्ताओं को मंदिर पक्ष के द्वारा दी गयी दलीलों पर काउंटर बहस करनी है, ताकि वाद की पोषीयता पर अदालत निर्णय ले सके। मुस्लिम पक्ष के मुख्य अधिवक्ता के निधन से अब आगामी सुनवाई की तिथि को दूसरे अधिवक्ताओं के साथ कोई नये वरिष्ठ अधिवक्ता भी अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के तरफ से केस लड़ने के लिए वकालतनामा दाखिल करके बहस कर सकते हैं।