वाराणसी। जिला जज एवं सत्र न्यायालय से सपा मुखिया अखिलेश यादव, आईएमआईएमआई प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी सहित आठ नामजद नेताओं और दो हजार लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं आहतित करने का आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गयी है। इस मामले में अदालत 26 मई को सुनवाई के बाद कोई आदेश दे सकती है।
यहां पढ़ें- कुतुब मीनार में पूजा की अनुमति देने की मांग पर साकेत कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसले के लिए करना होगा इंतजार
दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रशेखर ने सोमवार को जिला जज एके विश्वेश की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि अखिलेश यादव, आईएमआईएमआई प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ज्ञानवापी श्रंगार गौरी-मस्जिद विवाद के अदालत में सुने जाने के बावजूद सोशल प्लेटफार्म पर भड़काऊ बयान देकर और विवादित टिप्पणी करके हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को आहतित कर रहे हैं और इसके साथ ही समाज में वैमनस्यता की भावना पैदा करने का काम कर रहे हैं। इसलिए इनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। अब इस पर सुनवाई 26 मई को होनी है।