IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रिका के बीच दूसरा टी20 मैच कल कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। उस मैच में भारत को 4 वीकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रिका टीम को एक छोटा स्कोर 148 रनों का दिया था। जबाव में अफ्रिका की टीम ने तेम्बा बावुमा और हेनरिक क्लासेन के बीच हुई शानदार साझेदारी की बदौलत 10 गेंद रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही अफ्रिका ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।
हेनरिक क्लासेन ने मैच शानदार खेल दिखाया। क्लासेन ने 46 गेंदों में 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें उन्होने 7 चौके और 5 छक्के जड़े। क्लासेन ने अपने करियर का चौथा और भारत के खिलाफ दूसरा अर्धशतक जड़ा।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम करेगी बदलाव, यह खिलाड़ी हो सकता है टीम में शामिल
भुवनेश्वर कुमार ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाया था उन्होंने पावरप्ले में भारत की झोली में 3 विकेट डाले। मगर अफ्रिका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने क्लासेन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 41 गेंद में 64 रन की साझेदारी करके भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। तेम्बा बावुमा ने 30 गेंद में 35 रन बनाए।
भारत की ओर से श्रेयस अय्यर (40 रन) भारत के लिये शीर्ष स्कोरर रहे जबकि इशान किशन ने शुरू में कुछ बेहतरीन खेल दिखाया । किशन ने 21 गेंद में 34 रन की पारी खेली लेकिन मध्य के ओवरों में लय खो बैठे। ऋषभ पंत की अगुआई वाली भारतीय टीम के लिये चीजें और कठिन हो गयी जो सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है।