लखनऊ: डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘काली’ की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दिल्ली में धार्मिक भावनाएं आहतित करने संबंधी धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद लखनऊ में दूसरा मामला मामला दर्ज कराया गया है। इस फिल्म के पोस्टर में मां काली को ध्रूमपान वाले आचरण करते हुए दिखाया गया है।
दिल्ली पुलिस की आईएफसीओ (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) यूनिट ने धर्म, भाषा, नस्ल आदि के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश की आईपीसी की धारा 153 ए, और जानबूझकर धार्मिक भावनाएं आहतित करने के लिए काम करने के आरोप में धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामलाः वाद की पोषणीयता पर मुस्लिम पक्ष ने रखीं दलीलें, 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
दिल्ली पुलिस के बाद अब लखनऊ के थाना हजरतगंज में फिल्म ‘काली’ की निर्माता लीना मणिमेकलाई, प्रोड्यूसर आशा एसोसिएट और एडिटर श्रवण ओचाकन के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 153 बी, 295, 295 ए, 504, 505(3) बी, और आईटी अधिनियम की धारा 66 एवं 67 के तहत मामला दर्ज कराया गया है।