नई दिल्ली: हर इंसान को आज-कल बिना मोबाइल फोन की जिंदगी अधूरी लगती है. इंसानों को तो मोबाइल फोन चलाते हुए सब देखते है लेकिन क्या आपने कभी बंदर को फोन चलाते हुए देखा है. अगर नहीं देखा तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो देख लीजिए. इस वीडियो में एक बंदर किसी इंसान की तरह बिस्तर पर मजे से लेटा मोबाइल फोन चलाता नज़र आ रहा है.
जब लोगों ने बंदर का स्वैग देखा तो वो भी भाई-बहनों और दोस्तों को टैग करने लगे. कुछ सेकेंड के इस क्लिप में हम देख सकते हैं कि एक बंदर मजे से बिस्तर पर लेटा मोबाइल चला रहा है. उसका यह धांसू स्वैग देखकर इंटरनेट की जनता हैरान है. दरअसल, बिस्तर पर लेटे इस बंदर के हाथ में एक स्मार्टफोन है, जिसमें यूट्यूब पर कोई वीडियो चल रहा है. वह मोबाइल को देखने में इतना बिजी रहता है कि उसे कुछ देर तक इसका एहसास ही नहीं होता कि कोई उसका वीडियो बना रहा है. हालांकि, चंद सेकंड बाद ही बंदर कैमरामैन को देख लेता है.
ये भी पढ़ें- Viral Video: 80 साल की दादी के कारनामें देख उड़ जाएंगे आपके होश, Viral हो रही वीडियो
इस वीडियो को hersey.dahil16 इंस्टाग्राम पेज ने श्यर किया है. जिसे लोग जमकर पसंद कर रहे हैं. इस क्लिप को अब तक 1.8 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 105 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कई यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर रहे है. एक यूजर्स ने लिखा कि मैंने ऐसा वीडियो नहीं देखा. दूसरे यूजर्स ने कमेंट किया कि मैं जानना चाहता हूं कि वो फोन में क्या देख रहा है?
यहां देखें वीडियो- https://www.instagram.com/reel/CfcSdg5s5Hf/?utm_source=ig_web_copy_link