नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाये जाने से पहले जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के उपराज्यपाल थे और पिछले सप्ताह ही उन्होने अपने पद को त्यागा है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिये नामांकन कराने के बाद एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी, सीएम योगी सहित तमाम दिग्गजों ने किया मतदान
उन्होंने कहा कि इस समय उनके पास कुछ भी कहने के लिए शब्द नही हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की ओर से मारग्रेट अल्वा मंगलवार 19 जुलाई को अपना नामांकन दाखिल करेगीं। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिये वोटिंग 6 अगस्त को वोटिंग होगी, जबकि चुनाव परिणाम 11 अगस्त को घोषित किया जाएगा।