नई दिल्ली: एक्टर अक्षय कुमार और पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर कई दिनों से अपनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. पृथ्वीराज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिस पर लोग खूब प्यार दिखा रहे है. फिल्म भारत के वीरपुत्र पृथ्वीराज की वीरता के बारे में तो केवल आज तक किताबों में पढ़ा था लेकिन अब इस विषय पर एक मूवी बनाई गई है जो अब बड़े पर्दें पर दिखेगी.
चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में ऐतिहासिक वॉर ड्रामा के साथ ट्रेलर में पृथ्वीराज-मोहम्मद गोरी के बीच जंग और पृथ्वीराज- संयोगिता के बीच की प्यार वाली केमेस्ट्री भी देखने को मिली है. फिल्म का ट्रेलर देख के तो दर्शक फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म 3 जून को थियेटर्स पर रिलीज होगी.
और पढ़े- Urfi Javed को ट्रोलर्स ने किया फिर से ट्रोल, मंदिर की तरह एयरपोर्ट पर बिना चप्पलों के आई नज़र
ट्रेलर में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान के किरदार में दिख रहे है तो, सोनू सूद चंद वरदाई, संजय दत्त काका कान्हा, मानुषी छिल्लर संयोगिता के रूप में और मानव विज फिल्म में मोहम्मद गौरी का निगेटिव रोल निभा रहे है. मानुषी झिल्लर यानि संयोगिता को लोग उनके इस अंदाज में बहुत पसंद कर रहे है और वो इस लुक में बहुत ही प्यारी भी दिख रही है.
हाल ही में अक्षय और मानुषी ‘पृथ्वीराज’ के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे. जिसमें अक्षय कुमार कहते है कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल हो गये है लेकिन आज तक मैंने इतनी बड़ी और ऐतिहासिक मूवी में काम नहीं किया है ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि मुझे ये फिल्म करने का मौका मिला.