ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

दिल्ली के अलीपुर इलाके में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से छह लोगों की मौत, मलबे में दबने से कई घायल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि दीवार के मलबे में 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने गये।

पुलिस का कहना है कि घायलों को निकट के राजा हरिश्चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। अस्पतालों घटना के बाद वहां दो दर्जन से अधिक मजदूर काम कर रहे थे। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव काम जोरों से किया जा रहा है।

ये भी पढ़े- ज्ञानवापी मामलाः हिन्दू पक्ष की चार वादियों की दलीलें पूरी, 18 जुलाई को प्रथम वादी के वकील अपने तर्क देंगे

उधर क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अलीपुर में जो गोदाम बनाया जा रहा था, उसको बनाने के लिए संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त लिये बग़ैर ही निर्माण कराया जा रहा था। इस संबंध में कुछ लोगों ने एसडीएम को भी लिखित शिकायत की थी, इससे बावजूद शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने के कारण अवैध गोदाम का निर्माण कराया जा रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button