ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

MX Player पर ‘आश्रम 3’ का चल रहा जादू, ये वेब सीरीज सिखा रही सबक, जानें 2 दिन में कितने मिले व्यूज?

नई दिल्ली: बॉबी देओल की वेब सीरीज इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. लोगों को वेब सीरीज के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था. 3 जून को वेब सीरीज को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है.महज 32 घंटे में सीरीज को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है.

बॉबी देओल की ‘एक बदनाम आश्रम 3’ इस समय कमाल करते हुए दिखाई दे रही है. Mx Player की ओरिजनल वेब सीरीज आश्रम 3 ओटीटी प्लेटफार्म पर कोहराम मचा रही है. ओटीटी की दुनिया मे भी इतनी बड़ी हिट वेब सीरीज देनेवाली mx प्लेयर भी नंबर 1 की पोजिशन पर आ गई है. 

पहले सीज़न की रिलीज़ के बाद से ही इस सीरीज को खूब पसंद किया जा रहा था. 3 दिनों में दर्शको का आश्रम 3 के लिए ये झुकाव वाकई काबिले तारीफ है. पहले दो सीजन को भी लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था. फैंस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे. और वेब सीरीज के आते ही ओटीटी प्लेटफार्म पर आश्रम ने कमाल की छाप छोड़ रही है.अब तीसरे सीजन को देखने के बाद लोग इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

आश्रम के पहले दो सीजन्स को लगभग 160 मिलियन व्यूज मिले थे. साथ ही, सीजन 3 के ट्रेलर रिलीज के छह घंटे के भीतर, शो पूरे भारत में YouTube पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा था. 3 जून को रिलीज होने के बाद से कहानी, किरदार, सभी शहर में चर्चा में बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, अनजान शख्स ने भेजा लेटर

आश्रम एक ऐसा शो है जो एक महान बाबा निराला के जीवन पर बेसड है. एक बदनाम -आश्रम 3 में, काशीपुर वाले बाबा निराला और निडर हो गए हैं और सत्ता के लिए उनकी लालसा उन्हें अजेय बना दिया है. वह अपने आप को सबसे ऊपर मानता है और सोचता है कि वह भगवान है. आश्रम की शक्ति चरम पर है. बाबा लोगों को भक्ति में लिप्त रहने के साथ कई काले कारनामे भी करता है. यह ‘बदनाम’ आश्रम महिलाओं का शोषण, ड्रग्स और अवैध गतिविधियों में लिप्त होकर समाज में सत्ता और स्थिति हासिल करने के लिए जारी है.  दूसरी ओर, भगवान निराला से पम्मी के साथ भी शोषण किया और जब उनके विरुद्ध गई और उनसे लड़ने और जीतने का फैसला किया तो बाबा के ही कई चेले उसे खत्म करने के पीछे पड़ गए. जिससे पम्मी की रातों की नींद उड़ी हुई है. MX Player पर वेबसीरीज को आप सब फ्री में देख सकते है.

निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा कहते हैं, “हमें आश्रम और अब तक रिलीज हुए सभी सीजन पर बहुत गर्व है. दर्शकों ने एक बार फिर अपना प्यार दिखाया है और हम उनकी उनकी प्रतिक्रिया से अभिभूत है.

वेब सीरीज में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयंका, ईशा गुप्ता, सचिन श्रॉफ, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, अनुरिता के झा, रुशाद राणा, तन्मय रंजन, प्रीति सूद, राजीव सिद्धार्थ और जया सील घोष लीड रोल्स में हैं. 

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button