ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

वीडियो में अपनी टॉपलेस बॉडी को पेपर से ढकतीं नज़र आईं Urfi Javed, फैंस को देना चाहती हैं ये मैसेज

नई दिल्ली: उर्फी जावेद का यूनिक स्टाइल उनकी चर्चाओं का खास कारण है। उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उर्फी टॉपलेस नज़र आ रहीं हैं, और उन्होनें हाथ में एक इंग्लिश न्यूज़ पेपर लिया हुआ है। जिसे वो खुद को ढक रही हैं और उस पेपर पर लिखा कैप्शन फैंस को दिखा रहीं हैं। उर्फी जावेद के इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।

उर्फी अक्सर अपने अलग-अलग लुक्स फैंस के सामने पेश करती हैं। जिस कारण कभी उनकी तारीफ होती है, तो बहुत सी दफा उन्हें ट्रॉल भी होना पड़ता है। लेकिन ऐसा हो सकता है कि उर्फी इस पोस्ट के ज़रिए ट्रोलर्स और अपने हेटर्स को जवाब दे रही हैं।

ये भी पढ़ें- Kubbra Sait ने किए अपने जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे, वन नाइट स्टैंड के बाद हो गई थी प्रेग्नेंट, जानें उनके राज उन्हीं की ज़ुबानी

दरअसल वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी ने जो पेपर हाथ में लिया हुआ उस पर – Be Yourself लिखा नज़र आ रहा है। यानि आप जैसे हैं वैसे ही रहें, खुद को किसी और के लिए नहीं बदलना चाहिए।

यहां देखें वीडियो- https://www.instagram.com/reel/Cfk6Zx-Ffe1/?utm_source=ig_web_copy_link

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button