लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी के निधन पर शोक जताने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रविवार को मुलायम सिंह के घर पहुंचे, जहां उन्होने मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
साधना गुप्ता का शनिवार को गुरुग्राम (हरियाणा) के मेदांता अस्पताल में बीमारी के कारण निधन हो गया था। उन्हें शुगर बढने और फेफड़ों में संक्रमण के कारण एक जुलाई को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ये भी पढ़ें- Sri Lanka Crisis: देश को ‘लावारिस’ छोड़ विदेश भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति, पीएम ने भी अपनी जिम्मेदारी से हाथ खींचे !
मुख्यमंत्री योगी ने मुलायम सिंह और उनके छोटे भाई शिवपाल यादव से दुःख की इस घड़ी में उनके साथ होने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित भाजपा, सपा व अन्य दलों के तमाम राजनेताओं ने मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना को श्रद्धांजलि दी।
मुलायम सिंह के आवास में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, रामगोपाल यादव, अर्पणा विष्ट यादव, प्रतीक यादव व उनके परिवार के अनेक लोग मौजूद थे।