Viral Video: कहते हैं अगर आप किसी के साथ कुछ अच्छा करते हैं तो आपको उसका फल जरूर मिलता है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी की मदद करके भूल जाते हैं लेकिन वो व्यक्ति शुक्रिया अदा करने क लिए सही समय का इंतजार करता है और सही मौके पर आपको शुक्रिया अदा करते है
पंजाब में एक डॉक्टर ने करीब 11 साल पहले मरीज का इलाज किया था लेकिन उस वक्त उस मरीज के पास पैसे नहीं थे और उसका ऑपरेशन करना भी जरूरी था. लेकिन 11 साल बाद जब डॉक्टर की फीस 11 देने पहुंचा मरीज पंजाब पहुंचा औऱ मरीज को डॉक्टर ने गले लगा लिया
आपको बता दें 11 साल बाद फीस देने पहुंचे शख्स के बारे में बताते हुए डॉक्टर भी भावुक हो गए, बताते चलें पटियाला के एक डॉक्टर जिनका नाम डॉक्टर भगवंत सिंह है. उन्होंने 11 साल पहले एक शख्स का ऑपरेशन किया था, ये जानते हुए भी कि उसके पास पैसे नहीं हैं औऱ अस्पताल में सर्जन डॉक्टर भगवंत सिंह उस वक्त हैरान रह गए, जब एक व्यक्ति 11 साल बाद अपने ऑपरेशन की फीस देने उनके हॉस्पिटल पहुंचा.
पेश की ईमानदारी की मिसाल
ऑपरेशन के बाद ठीक होकर राम सहाय अपने घर हरिद्वार चले गए थे. लेकिन उनके मन में हमेशा रहा कि वो अपने ऑपरेशन की फीस एक दिन डॉक्टर को जरूर देने जाएंगे। करीब 11 साल के बाद डॉक्टर सिंह की फीस देने के लिए वे हरिद्वार से पटियाला उनके अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने अस्पताल में सर्जन भगवंत सिंह की फीस के बारे में पूछा और एक दिन तक उनके आने का इंतजार करते रहे. जब डॉक्टर आए तो राम सहाय ने डॉक्टर को घटना की याद दिलाई और फीस चुका दिया.