दीपावली की पूजाः जलते दीये से बिल्डिंग जलकर हुई ख़ाक
नीति खंड फर्स्ट के प्लॉट नंबर 1031 गिफ्ट गैलरी की दुकान है। यहां दीपावली का सामान बिक रहा था। सोमवार शाम के समय कर्मचारी पूजा करने के बाद दीए जलाकर अपने घर चले गए। रात करीब 9 बजे इस आग ने सारी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें बिल्डिंग जलकर ख़ाक हो गयी।
गाजियाबाद। नीति खंड फर्स्ट में एक बिल्डिंग के निचले हिस्से में दीपावली की पूजा करने के बाद कर्मचारी दीया जला कर छोड़ गए थे। इस जलते हुए दीये से नीचे ऑफिस में आग लग गई और फिर आग की चपेट में पूरी बिल्डिंग आ गयी। वहां रहने लाले लोगों को बमुश्किल से बचाया गया।
नीति खंड फर्स्ट के प्लॉट नंबर 1031 गिफ्ट गैलरी की दुकान है। यहां दीपावली का सामान बिक रहा था। सोमवार शाम के समय कर्मचारी पूजा करने के बाद दीए जलाकर अपने घर चले गए। रात करीब 9 बजे इस आग ने सारी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें बिल्डिंग जलकर ख़ाक हो गयी।
यह भी पढेंः उत्तराखंड पूर्व डीजीपीःबीएस सिद्धू के खिलाफ वन विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा
आग की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर के तीनों फ्लैटों का बाहरी का हिस्सा जलकर खाक हो गया था।
पुलिस ने फ्लैटों के अंदर रहने वालेलोगों को बमुश्किल बचाया गया। इस आग ने पूरे इलाके में दहशत और बर्बादी की बात हो रही है। दीपावली पर इस तरह की लापरवाही दूसरों के जान माल को भारी नुकसान पहुंचा सकती है।