ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की जोड़ी बेहतरीन जोड़ियों में शुमार है और कपल को अक्सर रोमैंटिक अंदाज में कैप्चर किया जाता है लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ कि यूजर्स ने अभिषेक को जमकर ट्रोल किया
एक्साइमेंट में हुई गलती
आपको बता दें जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) लीग में धमाकेदार जीत हासिल की है औऱ इसी मैच को देखने के लिए अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ मैदान में पहुंचे थे इसी दौरान जीत का जश्न मनाते हुए कपल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक ने ऐश्वर्या राय की टी शर्ट खींचकर उन्हें अपनी ओर खींचा और इसी को लेकर सोशल मीडिया पर जूनियर बच्चन यूजर्स के निशाने पर आ गए।
यूजर्स ने लगाई क्लास
इसी पर एक यूजर ने लिखा कि ‘ये हग था या फिर पब्लिक प्रेशर’ तो वहीं एक औऱ यूजर ने लिखा अभिषेक ‘पत्नी को खींच क्यों रहे हैं’ बता दें कि प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) लीग के सीजन 9 में हुए फाइनल मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुनेरी पलटन को करीब 33 के स्कोर से हराया था
ये भी पढ़ें-
Abdu Rozik: छोटे भाईजान बिग बॉस से हुए बाहर, फैंस का टूटा दिल, गुस्से में मेकर्स से कर दी ये मांग
Rakul Preet Singh: टॉलीवुड मनी लाड्रिंग मामले में बुरी तरह फंसी हसीना, 19 दिसंबर को फिर होगी पूछताछ
Avatar 2: फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही हुई लीक, मेकर्स के लिए झटका, इन वेबसाइट्स पर मिल जाएगें प्रिंट्स