Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशक्राइमराज्य-शहर

Up Saharanpur latest news: हत्या के प्रयास का 1 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, तमन्चे से फायर करने की घटना मे था शामिल

Up Saharanpur latest news: सहारनपुर के थाना सदर बाजार पुलिस (police) द्वारा हत्या के प्रयास का 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (arrest) को गिरफ्तार किया गया जो तमन्चे से फायर करने की घटना मे शामिल था। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 अवैध पिस्टल 32 बोर मय 02 जिंदा कारतूस व 01 स्कूटी बरामद की गई।

घटना का खुलासा करते हुवे एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी (santhosh Kumar tyagi) के कुशल नेतृत्व में आज थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर हत्या के प्रयास का एक वांछित अभियुक्त कर्ण पुत्र राकेश नि० लक्कड माजरा सर्किट हाउस थाना सदर बाजार को दो पिस्टल 32 बोर व दो जिन्दा कारतूस 32 बोर व घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त तमन्चे से फायर करने की घटना मे शामिल था।

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त कर्ण ने बताया कि दिनांक 21 अप्रैल 2024 को मै अपने दोस्त से यह स्कूटी मागकर लाया था तथा उसी दिन नीशू शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा नि० प्रकाश लोक मुर्गा फार्म के बराबर गली लेबर कालौनी थाना कुतुबशेर मेरे घर के पास मिला था और उसने बताया कि मुझे कोई गाली देकर चला गया है तुझे मेरे साथ जेवी जैन कॉलेज तक स्कूटी लेकर चलना है । नीशू पण्डित के पास दो पिस्टल व एक तमन्चा था। नीशू पण्डित ने एक पिस्टल मुझे दे दी थी व एक पिस्टल व एक तमन्चा नीशू के पास था ।

नीशू पण्डित ने कहा था कि मेरे दोनो हाथो मे अस्लाह होगे जब जरूरत पडेगी तो तुम पिस्टल लोड कर देना हम दोनो जेवी जैन कॉलेज पर पहुँचे तो वहाँ दो लडके मिले जिन्हे नीशू पण्डित जानता था। जिनकी नीशू पण्डित से कहा सुनी होने लगी कहा सुनी को बढता देख नीशू पण्डित ने अपने हाथ मे ली पिस्टल को मुझसे लोड करने के लिये कहा तो मैने पिस्टल लोड कर नीशू पण्डित को दे दी। नीशू पण्डित ने अपने हाथ मे लिये तमन्चे से विपिन उर्फ बन्टी नाम के लडके के उपर फायर कर दिया जिससे उसके पेट मे गोली लग गई हम दोनो स्कूटी से मौके से भाग गये।

बाद मे रास्ते मे नीशू ने अपने हाथ मे ली हुई पिस्टल भी मुझे दे दी और कहा कि मुझे मोहन पाड्ये अस्पताल के पास छोड दे और दोनो पिस्टलो को अपने पास छोड देना जो पिस्टल आज मुझ से बरामद हुई है यह वही दोनो पिस्टल है।

Written By । Jogendra Kalyan । Saharanpur Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button