10 Year Young Girl Earing CR जिस उम्र में हम बचपन से भी नही निकल पाते है ठीक उसी उम्र में महज 11 साल की बच्ची हर महीने 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है। इतनी कम उम्र में दौलत और सोहरत कमाना हर किसी के बस की बात नही है यह लड़की जल्द रिटायर होने जा रही है इस लड़की के पास मर्सिडीज कार भी है उसके जन्मदिन पर लाखों रुपए का खर्चा आया था तो वही आपको ये भी बता दें कि इतनी कमाई करने वाली कैसे बनी औऱ इसके पीछे के क्या कुछ राज रहा है। (EARNING 1 cRORE)
एक महीने में भारी भरकम कमाई करने वाली 11 साल की पिक्सी कर्टिस (Pixie Curtis) के पास मर्सिडीज कार भी है। पिक्सी एक कंपनी चलाती हैं, जिसका नाम उसकी कंपनी से जुड़ा हुआ है यह कंपनी कई तरह के हेयर बो, हेडबैंड बेचती है। पिक्सी के लिए कंपनी और बिजनेस की शुरुआत उनकी मां रॉक्सी जैकेंको ने की थी। रॉक्सी खुद भी बिजनेस वुमन हैं।
पिक्सी के परिवारीजनो के मुताबिक अ इस कंपनी के काम की बजाय वो अपने पढ़ाई पर ध्यान देंगी जिसके लिए उन्हें स्कूल पर होने वाले हाईस्कूल की परिक्षाओं पर पूरा फोकस करना चाहती है