RBSE Result 2023: राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट 25 मई यानी गुरूवार को 12वीं आर्ट्स की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है बता दे 12 वीं कक्षा की परीक्षा 9 मार्च से शुरू हुई थी और 9 अप्रैल में समाप्त हुई थी जानकारी के मुताबिक बता दे छात्रो को बोर्ड ने 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढने के लिए दिया गया था. बता दें साल 2023 में राजस्थान बोर्ड में कक्षा 12 वीं कला वर्ग की बोर्ड परीक्षा के लिए 7,19,838 स्टुडेंटस नें अपना रजिस्ट्रेशन कराया था.
कक्षा 12वीं आर्टस में 94.60% छात्राएं और 90.65 %छात्र पास हुए हैं। लडको के मुकाबले 3.95 % लड़कियां ज्यादा पास हुईं. शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री (Education Minister) डॉ बीडी कल्ला (Dr. Bulaki Das Kalla) ने रिजल्ट घोषित करते हुए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी. राजस्थान बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट आप अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते है.
बता दें साल 2022 में राजस्थान बोर्ड 12 वीं कला वर्ग की परीक्षा का रिजल्ट 96.33% रहा था जबकि कक्षा 10 वीं का रिजल्ट 82.89% रहा था. पिछली साल 10,92,524 छात्रो नें कक्षा 10वीं में पंजीकृत कराया था पुछले साल छात्राओं नें 10वी परीक्षा के रिजल्ट में बाजी मारी थी.
5 सालो का (Students) स्टूडेंट्स का ओवरऑल परिणाम
- 2022 के मुकाबले 3.98 फीसदी कम रहा इस साल का रिजल्ट
- 2023 में 92.35% स्टूडेंट्स पास हुए हैं
- 2022 में 96.33 % स्टूडेंट्स पास हुए थे
- 2021 में 99.19 % स्टूडेंट्स पास हुए थे
- 2020 में 90.17 % स्टूडेंट्स पास हुए थे
Read Also: हरियाणा की शकीरा कहे जाने वाली गोरी नागोरी के साथ बूरी तरह मारपीट !
जानकारी के मुताबिक बता दें कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परिक्षा में पास होने के लिए Students के कुल मिलाकर विषयानुसार कम से कम 33% होने चाहिए. अगर छात्र के किसी 1 या 2 विषय में 33% से कम मार्क्स होने पर छात्र को कंपार्टमेंट (Compartment) की परीक्षा में बैठना होगा. (Media Reporters) मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपार्टमेंट (Compartment) की परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जा सकता है.