UP IAS Transfer: यूपी में चार जिलों के डीएम समेत 14 आईएएस अफसरों के तबादले, दो सिटी मजिस्ट्रेट और 6 पीसीएस भी लिस्ट में
उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए चार जिलों बलिया, हरदोई, महाराजगंज और पीलीभीत के डीएम समेत 14 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा दो सिटी मजिस्ट्रेट और छह पीसीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है।
UP IAS Transfer: लंबी जद्दोजहद के बाद राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंप दिया।
दीपक पहले से ही वित्त, बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
30 अप्रैल को मोनिका एस गर्ग के सेवानिवृत्त होने के बाद एपीसी का प्रभार मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के पास था। एपीसी के साथ ही बलिया, हरदोई, महराजगंज और पीलीभीत में नए जिलाधिकारियों समेत कुल 14 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है।
पढ़े : दिल्ली-कानपुर हाईवे पर बस में लगी आग, पल भर में जलकर हुई राख, बाल-बाल बचे यात्री
मंगला प्रसाद सिंह को डीएम हरदोई से डीएम बलिया नियुक्त किया गया है। अनुनय झा को डीएम महाराजगंज से डीएम हरदोई नियुक्त किया गया है. अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ और नगर आयुक्त अयोध्या संतोष कुमार शर्मा को डीएम महराजगंज और जल निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक शहरी ज्ञानेंद्र सिंह को डीएम पीलीभीत नियुक्त किया गया है।
प्रवीण कुमार लक्षकार को डीएम बलिया से संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम शहरी बनाया गया है।सीडीओ सिद्धार्थ नगर जयेंद्र कुमार को सीईओ अयोध्या तीर्थ विकास परिषद तथा नगर आयुक्त अयोध्या बनाया गया है।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर मृणाल अविनाश जोशी को सीडीओ सिद्धार्थनगर, विशेष सचिव संस्कृति एवं निदेशक धर्मार्थ कार्य रवींद्र कुमार-प्रथम को विशेष सचिव कृषि, कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार तथा कृषि शिक्षा बनाया गया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
डीएम पीलीभीत संजय कुमार सिंह को विशेष सचिव संस्कृति एवं निदेशक धर्मार्थ कार्य, अपूर्वा दुबे को उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण से निदेशक सूडा बनाया गया है।
सीडीओ बुलंदशहर कुलदीप मीना को उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मथुरा निशा को सीडीओ बुलंदशहर तथा निदेशक सूडा प्रेरणा शर्मा को विशेष सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बनाया गया है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
दो सिटी मजिस्ट्रेट समेत छह पीसीएस अफसरों का तबादला
वहीं, राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात दो सिटी मजिस्ट्रेट समेत छह पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया। संत कबीर नगर के एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव को गोरखपुर का सिटी मजिस्ट्रेट और लखनऊ नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अलंकार अग्निहोत्री को बरेली का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
वाराणसी में अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल एवं कानून व्यवस्था) प्रकाश चंद्र को हाथरस का अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बनाया गया है। हाथरस के मौजूदा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) शिव नारायण को इसी पद पर बागपत भेजा गया है।
गोरखपुर के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीत कुमार सिंह अब गाजियाबाद शहर के अपर जिलाधिकारी होंगे। वहीं, गोरखपुर के सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु वर्मा को गोरखपुर में ही अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की नई जिम्मेदारी मिली है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV