बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Update) के घर रोज किसी न किसी बात पर घरवालों का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता ही रहता है। इस शो का हर एपिसोड फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और अगले दिन घर में क्या होने वाला है इसे जानने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड रहते है। बीती रात बिग बॉस हाउस का पारा एक बार फिर चढ़ गया जब साजिद ने टीवी एक्टर्स के ग्रुप होने की बात कही।
बिग बॉस (Bigg Boss 16 Update) के घर में कैप्टन्सी पाना बहुत जरुरी माना जाता है। जिसके लिए हर हफ्ते बिग बॉस के घर में टास्क करवाया जाता है जिसमे जीतने वाले को एक हफ्ते के लिए घर का कैप्टन बनाया जाता है और पूरे घर में कैप्टन का राज चलता है। आज रात के एपिसोड में नए कैप्टन के लिए टास्क होगा जिसमे शिव ठाकरे और प्रियंका में जम कर लड़ाई होती दिखेगी
कैपटेन्सी के लिए प्रियंका और शिव में हुआ झगड़ा
आज घर में नए कैप्टन के चुनाव के लिए टास्क होगा जिसमे शिव और प्रियंका के बीच घमासान देखने को मिलेगा। जिसमे बाद में अंकित गुप्ता टास्क खराब करने की कोशिश करते नजर आएंगे। उन्हें रोकने के लिए गोरी निगोरी जब उनके हाथ से बकेट छीनने की कोशिश करेंगी। इसी सब के बिच निमृत अंकित को धक्का मार देंगी।
इन कनटेसटेंट में हुई बहस
कैप्टन्सी टास्क में हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद निमृत और शिव में किसी बात को लेकर काफी बहस होती है। जिसके बाद वो रोते हुए रूम में चली जाती है जहाँ सभी घरवाले उनको समझायेंगे की गलती उनकी है उन्हें शिव से माफ़ी माँगनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: सुसाइड नोट पर ऐसा क्या लिख गई Vaishali Takkar, ‘राहुल 2 साल से कर रहा था मेरा शोषण, पापा प्लीज उसे सजा दिलवाना’
निमृत के सामने होगें जनता के सवाल
शेखर सुमन बिग बॉस के फैंस के सवाल घरवालों के लिए ले कर आएंगे। जिसमे इस बार फैन निमृत से उनके गेम को लेकर सवाल करेंगी कि आप हमेशा अकेले खेलने की बात करती है लेकिन जैसे ही कोई टास्क आता है आप ग्रुप बना लेती है क्यों ? जिसके जवाब में निमृत कहती है की ऐसा नहीं है लेकिन प्रियंका और शिव उनकी सफाई से बिल्कुल सहमत नहीं होते है।