Chhattisgarh Naxalites News Update: छत्तीसगढ़ में 22 नक्सली ढेर, अमित शाह का ऐलान- 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त हो जाएगा भारत
छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर जवानों ने 22 नक्सलियों को मार गिराया है। सुबह 7 बजे से ही ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें अब सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर नक्सल मुक्त भारत अभियान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त हो जाएगा।
Chhattisgarh Naxalites News Update: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार को सुरक्षा बलों ने बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर 22 नक्सलियों को मार गिराया। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने भारत को नक्सल मुक्त बनाने को लेकर बड़ा बयान दिया। गृह मंत्री ने कहा, अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर गंगालूर पीएस लिमिट के पास गुरुवार सुबह 7 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी। दोनों तरफ से फायरिंग चल रही थी, इस बीच सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को मार गिराया है।
पढ़े : बीजापुर-दंतेवाड़ा में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 22 ढेर
अमित शाह ने नक्सल मुक्त भारत का किया जिक्र
गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों की इस बड़ी सफलता के मौके पर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, नक्सल मुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन में 22 नक्सली मारे गए।
अमित शाह ने आगे कहा, मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ निर्मम रुख के साथ आगे बढ़ रही है और उन नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है जो सरेंडर से लेकर समावेश तक की तमाम सुविधाओं के बावजूद सरेंडर नहीं कर रहे हैं। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त होने जा रहा है।
On 22 naxals killed in Chhattisgarh, Union Home Minister Amit Shah says, "Today, our soldiers have achieved another big success in the direction of 'Naxal Mukt Bharat Abhiyan'. 22 Naxalites were killed in two separate operations by our security forces in Bijapur and Kanker of… pic.twitter.com/jsDr8hOqkb
— ANI (@ANI) March 20, 2025
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मुठभेड़ में एक जवान शहीद
मुठभेड़ स्थल से 22 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया गया है। साथ ही इस मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी का एक जवान भी शहीद हुआ है। मुठभेड़ स्थल से एके 47, एसएलआर जैसे बड़े हथियार बरामद किए गए हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
जवानों की हिम्मत की वजह से ऑपरेशन सफल रहा
बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि दंतेवाड़ा के बीजापुर के गंगालूर में सुबह से मुठभेड़ चल रही है। 22 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। नक्सली मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ है। उन्होंने शहीद जवान के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ की पूरी सरकार शहीद जवान के परिवार के साथ खड़ी है। जवानों के दम पर बड़ा ऑपरेशन सफल हुआ है। नक्सलवाद से मुक्ति की बात करते हुए उन्होंने कहा, बीजापुर नक्सलवाद का बड़ा क्षेत्र है। बीजापुर को लाल आतंक से मुक्ति मिलेगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV