नई दिल्ली: भारतीय केन्द्रीय उत्पाद एवं कर विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान45 विदेशी पिस्टल बरामद किये हैं। ये सारे पिस्टल वियतनाम से दिल्ली आये एक यात्री के बैग से बरामद किये गये हैं। दिल्ली स्थित अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिक से 45 विदेशी पिस्टल बरामद करने से हड़कंप मचा हुआ है।
कस्टम विभाग के अधिकारी और दिल्ली पुलिस ने इस यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि इस तरह से यह विमान यात्री इतने सारे हथियारों को भी वियतनाम से दिल्ली लाने में सफल रहा। इसे हथियारों की तस्करी से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
पुलिस के आला अफसरों इन पिस्टलों की बैलाटिक जांच भी करा सकता है,ताकि पता चल सके कि बरामद हथियार असली या नकलीऔर उनकी मारक क्षमता क्या है। क्या ये सब पिस्टल चालू हालत में हैं, या फिर वे बेकार हो चुके हैं। इस संबंध में कस्टम विभाग के अधिकारी फिलहाल इससे ज्यादा कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।