उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: अवैध रूप से मिट्टी लेजा रही 6 ट्रैक्टर ट्राली सीज़

UP Bijnor News: 6 tractor trolleys illegally carrying soil seized



UP Bijnor News: धरती का सीना चीरकर अवैध रूप से मिट्टी भरकर ले जा रही छह ट्रैक्टर ट्रालियो को प्रशासन ने सीज़ कर दिया है। मिट्टी से भरी 6 ट्रैक्टर ट्रालियों को तहसील सदर में खड़ा करा दिया गया है। एसडीम द्वारा बताया गया अवैध रूप से ट्रैक्टर ट्रालियां मिट्टी भरकर ले जा रही थी। इस बाबत परमिशन दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाए। आगे कार्रवाई करते हुए मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रालियो को सीज़ कर दिया गया है।


बिजनौर एसडीएम अवनीश कुमार द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का कारोबार करने वाले लोगों की 6 ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज़ कर दिया गया है।एसडीएम अवनीश कुमार ने बताया अलग-अलग जगह से मिट्टी से भरी अवैध रूप से चल रही ट्रैक्टर ट्रालियों को रोका गया।और उनसे परमिशन दिखाने को कहा गया,उनके पास परमिशन वाला कोई कागज नहीं मिला।

आगे कार्रवाई करते हुए मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज़ कर दिया गया है।इस कार्यवाही से लगता है, अब क्षेत्र में अवैध मिट्टी का कारोबार करने वालो को चेतावनी किसी को भी अवैध रूप से मिट्टी का करोबार नही करने दिया जाएगा। एसडीएम अवनीश कुमार ऐसे लोगों के लिए पूरी सख़्ती बरत रहे हैं। धरती को चीर कर उसमें से मिट्टी निकाल कर कई लोग अवैध रूप से कॉलोनी वालों को मिट्टी बेच रहे थे। अब एसडीएम अवनीश कुमार कि इस कार्रवाई को लेकर अवैध रूप से मिट्टी के कारोबार करने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया है।मिट्टी से भरी सभी ट्रैक्टर ट्रालियों को शहर के अलग-अलग रोड पर पकड़ा गया है।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button