लोग कहते है ना पहली निगाह मे अगर कोई चींज बैठ जाती है ध्यान से तो उसे कभी नही भुला जा करता ठीक वैसा ही प्यार भी होता है। पहली नजर वाले प्यार को कभी न भूला जा सकता है आदमी और उस प्यार का वर्षों बाद लौटकर आना, यह दृश्य एक अपने आप में ही एक अजुबा है। अबतक हमें केवल सिल्वर स्क्रीन यानी मूवी में ही दिखता था। मगर जैसलमेर के वीरान गांव के कुलधरा में यह कहानी एक हकीकत में हो गई।
82 साल के बुजुर्ग चौकीदार को अपना 50 साल पुराना पहला प्यार मिल गया है। यह प्यार 70 के दशक में जैसलमेर घूमने आई ऑस्ट्रेलियाई युवती मरीना ने उन्हें ‘आई लव यू’ बोलकर अपने देश वापस चली गई थी, मगर अब उस युवती ने खत लिखकर 82 साल के चौकीदार से मिलने की इच्छा जताई है।
आपको बता दें की मरीना ने आजतक अपनी शादी ही नहीं की।‘ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे’ फेसबुक पेज पर चौकीदार ने अपना पूरा किस्सा लोगों के बीच सांझा किया है। चौकीदार ने बताया है की , जब मरीना से पहली दफा मिला, तब मै 30 साल का था। वह रेगिस्तान घुमने के लिए आई थी। पांच दिन की उस यात्रा में मैंने उसे ऊंट की सवारी सिखाई थी। तभी हम एक-दूजे को दिल दे बैठे थे।
मरीना अपने देश लौटने से पहले मुझे वह तीन शब्द-आई लव यू कहे। यह सुनकर मैं बेहद शरमा गया था, पर मै अपने भावनाओं का इजहार नहीं कर सका था। लेकिन मरीना शायद सब समझ चुकि थी मरीना से मिलने के लिए चौकीदार 30 हजार रुपये उधार लेकर वह मेलबर्न भी चले गए। मगर मरीना चाहती थी कि शादी के बाद चौकीदार वहीं बस जाए, मगर चौकीदार को यह मंजूर नहीं था, और यह रिश्ता इसी मोड़ पर खत्म हो गया था। चौकीदार भारत लौटे और अपना घर बसा लिया।
पहले महीने चौकीदार को मरीना का एक खत मिला, तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने बताया, खत पढ़ा तो रोमांचित हो गया। रामजी की कसम, लगा कि मैं अभी भी 21 साल का हुँ। चौकीदार के उनके दो शादीशुदा बेटे हैं। वहीं चौकीदार के पत्नी का देहांत हो चुका है।