Ceasefire Violations: पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर इम्तियाज, बीएसएफ ने दी श्रद्धांजलि
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए, जबकि सात अन्य जवान घायल हो गए।
Ceasefire Violations: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम से संघर्ष विराम लागू होने की घोषणा की गई थी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच हुई बातचीत के बाद तय हुआ कि 10 मई शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी सैन्य कार्रवाई तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएगी।
लेकिन इस घोषणा के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर (Ceasefire Violations) का उल्लंघन कर दिया। जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी के दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए, जबकि सात अन्य जवान घायल हो गए।
Read: Ceasefire Violation: सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की नापाक हरकत, उमर अब्दुल्ला ने उठाए सवाल
शहीद मोहम्मद इम्तियाज को बीएसएफ ने दी श्रद्धांजलि
बीएसएफ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम आरएस पुरा, जिला जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के दौरान देश की सेवा में बीएसएफ के बहादुर सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं।”
बीएसएफ ने आगे बताया कि “सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए सब इंस्पेक्टर इम्तियाज ने आगे बढ़कर वीरता दिखाई और सर्वोच्च बलिदान दिया।” डीजी बीएसएफ और सभी रैंक के अधिकारी व जवानों ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
रविवार को पुष्पांजलि समारोह
रविवार, 11 मई को जम्मू के पलौरा स्थित फ्रंटियर मुख्यालय में शहीद इम्तियाज को पूरे राजकीय सम्मान के साथ पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। यह आयोजन उनकी बहादुरी और बलिदान की स्मृति में किया जाएगा।
Ceasefire Violations: सात जवान घायल, इलाज जारी
पाकिस्तानी गोलीबारी में घायल हुए अन्य सात जवानों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार, उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
सीजफायर (Ceasefire Violations) की विश्वसनीयता पर सवाल
पाकिस्तान द्वारा सीजफायर Ceasefire Violations) तोड़ने की यह घटना न केवल भारत की संप्रभुता पर हमला है, बल्कि दोनों देशों के बीच हाल ही में बनी युद्धविराम की सहमति पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV