India-Pak Tensions: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के चलते देशभर में आम लोगों के बीच चिंता का माहौल बन गया है। हालाँकि दोनों देशों के बीच फिलहाल युद्ध विराम की स्थिति बनी हुई है, फिर भी देहरादून सहित कई शहरों के बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। लोग बड़ी मात्रा में राशन और जरूरी सामान खरीदकर स्टोर कर रहे हैं। यह स्थिति वर्ष 2020 में कोरोना लॉकडाउन की याद दिला रही है, जब अचानक बाजार बंद हो गए थे और लोगों को आवश्यक वस्तुएं जुटाने में काफी परेशानी हुई थी।
लोगों में घर पर राशन स्टॉक करने की होड़
बाजारों में दिख रही भीड़ इस ओर संकेत कर रही है कि आम जनता किसी भी आपात स्थिति के लिए पहले से ही तैयारी कर लेना चाहती है। कई दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में लोगों ने आम दिनों की तुलना में दो से तीन गुना अधिक राशन खरीदा है। लोग आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की जमकर खरीदारी कर रहे हैं ताकि आने वाले समय में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कोरोना काल की यादें फिर हुईं ताज़ा
लोगों का मानना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण फिर से वैसी ही स्थिति न उत्पन्न हो जाए जैसी कोरोना महामारी के समय बनी थी। तब अचानक लॉकडाउन की घोषणा होने से लोग राशन और दवाइयों के लिए परेशान हो गए थे। इस डर के कारण अब लोग पहले से ही राशन जमा कर रहे हैं। कई उपभोक्ताओं ने बताया कि वे नियमित रूप से राशन खरीदते हैं, लेकिन मौजूदा हालात के चलते उन्होंने इस बार सामान्य से काफी अधिक मात्रा में सामान खरीदा है।
दुकानदारों की अपील: बाजार में है पर्याप्त मात्रा में राशन
हालांकि दुकानदारों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि बाजार में पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध है और फिलहाल दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। देहरादून के एक राशन विक्रेता ने बताया कि कुछ लोग अफवाहों के चलते जरूरत से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं, जिससे अनावश्यक भीड़ बढ़ रही है। उन्होंने कहा, “राशन की कोई कमी नहीं है। सभी वस्तुएं सामान्य दरों पर उपलब्ध हैं और सरकार की ओर से भी कोई आपात स्थिति की घोषणा नहीं हुई है।”
पढ़े : India Pakistan Tension: रेलवे का बड़ा फैसला, बॉर्डर एरिया में रात की ट्रेनें बंद
सरकार की अपील: न घबराएं, न पैनिक खरीदारी करें
केंद्र सरकार और उत्तराखंड राज्य सरकार ने भी जनता से अपील की है कि बाजारों में जरूरी वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। खाद्य आपूर्ति सुचारू है और स्थिति नियंत्रण में है। सरकार ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सामान्य दिनों की तरह ही खरीदारी करें। राज्य सरकार ने खाद्य आपूर्ति अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं कि किसी भी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो और काला बाजारी पर भी नजर रखी जाए।
जनता में फिर लौट आया डर, कोरोना जैसी स्थिति से बचना चाह रहे लोग
बाजारों में खरीदारों से बात करने पर पता चला कि लोगों में एक डर बैठ गया है कि कहीं अचानक कोई बड़ा कदम न उठा लिया जाए। कुछ लोगों का कहना है कि वे इस डर से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं कि अगर कुछ दिन बाद दुकानें बंद हो गईं तो उनके पास पर्याप्त सामान होना चाहिए। एक युवा ग्राहक ने कहा, “हम अफवाहों से डर गए हैं, इसलिए जरूरी सामान पहले से खरीद कर रख रहे हैं।”
संयम रखें, अफवाहों पर न दें ध्यान
पाठकों से अपील है कि वे अफवाहों के आधार पर पैनिक न करें। देश में वर्तमान समय में कोई आपात स्थिति नहीं है और आवश्यक वस्तुएं भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं। सरकार लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और कोई भी फैसला समय रहते साझा किया जाएगा। इसलिए संयम से काम लें और जरूरत से ज्यादा खरीदारी कर बाजारों में अनावश्यक भीड़ पैदा न करें।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV