Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में मिला लेफ्टिनेंट कर्नल का सम्मान
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और दो बार के ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में ऑनररी लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक से सम्मानित किया गया है। यह रैंक उन्हें उनकी खेल उपलब्धियों और देश सेवा के लिए प्रदान की गई है।
Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और दो बार के ओलंपिक मेडल विजेता नीरज चोपड़ा को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। उन्हें टेरिटोरियल आर्मी में ऑनररी लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक से सम्मानित किया गया है। यह रैंक उन्हें उनकी खेल उपलब्धियों और देश सेवा के लिए प्रदान की गई है।
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह सम्मान टेरिटोरियल आर्मी विनियम, 1948 के पैरा 31 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रदान किया है। यह आदेश 16 अप्रैल 2025 से प्रभाव में आएगा।
पहले से सेना में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात हैं नीरज
गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा पहले से ही भारतीय सेना में सूबेदार मेजर के पद पर कार्यरत हैं। सेना में उनकी नियुक्ति वर्ष 2016 में हुई थी, जब उन्होंने अपनी खेल प्रतिभा के बल पर देश और सेना दोनों का गौरव बढ़ाया। सेना की सेवा के दौरान भी नीरज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन जारी रखा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
नीरज चोपड़ा की यह सम्मानजनक पदोन्नति न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान का प्रतीक है, बल्कि यह युवाओं को प्रेरित करने वाली एक मिसाल भी है। देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज को अब सैन्य क्षेत्र में भी बड़ी पहचान मिल चुकी है।
अब तक कितने गोल्ड जीत चुके हैं नीरज चोपड़ा
2017 में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भुवनेश्वर में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप (Asian Athletics Championship) में पहला स्थान हासिल किया। नीरज चोपड़ा ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 2018 राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games) में 86.47 मीटर की थ्रो के साथ राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन भी बने। वे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशियाई खेलों Asian Games)में दो बार (2018 और 2023) स्वर्ण पदक जीता है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV