ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: कोरोना के आंकड़ों में इज़ाफा जारी, जानें महामारी से कितने लोगों ने गंवाई जान ?

नई दिल्ली: देश में कोरोना के आंकड़ो में लगातार इजाफा जारी है. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,557 नए मामले सामने आए है. वहीं देश में संक्रमण से 44 लोगों की मौत हुई है. देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,46,323 हो गई है. जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,297 की बढ़ोतरी हुई है.

कोविड संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर  5,26,211 हो गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 203.21 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

दिल्ली में कोरोना मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल गया है. पिछले 24 घंटे में 1066 मामले सामने आ गए हैं. पिछले एक हफ्ते से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे थे, लेकिन बुधवार को आंकड़ा सीधे हजार पार चला गया. बढ़ते मामलों के साथ-साथ पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत भी हुई है.

ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: इन राशिवालों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ, आय के साथ लव लाइफ भी रहेगी बेहतर

पिछले महीने जब दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे थे, तब टेस्टिंग 30 हजार के करीब तक कर दी गई थी. लेकिन इस बार ये आंकड़ा 15 हजार के करीब चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 15433 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. 

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button