Developed India 2047: 2047 तक “विकसित भारत” बनाना है हमारा लक्ष्य, सीमाओं पर शांति जरूरी – उपराष्ट्रपति
भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने गोवा के मोरमुगाओ बंदरगाह में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए 2047 तक भारत को "विकसित राष्ट्र" बनाने का स्पष्ट लक्ष्य प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त होना होगा, बल्कि सीमाओं पर शांति, मजबूत राष्ट्रवाद और निरंतर तैयारी भी आवश्यक है।
Developed India 2047: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गोवा के मोरमुगाओ बंदरगाह में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए 2047 तक भारत को “विकसित राष्ट्र” बनाने का स्पष्ट लक्ष्य प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारत को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त होना होगा, बल्कि सीमाओं पर शांति, मजबूत राष्ट्रवाद और निरंतर तैयारी भी आवश्यक है।
आर्थिक विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा का संबंध
उपराष्ट्रपति ने ज़ोर देते हुए कहा कि युद्ध जैसे हालातों में आर्थिक विकास संभव नहीं होता। भारत को शांति, शक्ति और स्थिरता की आवश्यकता है, जो सुरक्षा, आर्थिक मजबूती और राष्ट्रवाद के प्रति गहरी प्रतिबद्धता से ही संभव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकसित भारत का सपना केवल तभी साकार होगा, जब देश की सीमाएं शांत रहेंगी और देश एकजुट होकर आगे बढ़ेगा।
Our aim is to be a Viksit Bharat by 2047, this calls for peace on our frontiers.
— Vice-President of India (@VPIndia) May 21, 2025
Economic development cannot take place if we have war-like situations. Peace is fundamental to growth and development. Peace comes from strength — strength in security, strength in economy, strength… pic.twitter.com/xFKM1I7csg
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गर्व
उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के शव ही सबसे बड़ा सबूत बन गए हैं, और अब कोई प्रमाण मांगने की हिम्मत नहीं कर रहा। यह भारत की नई सैन्य और कूटनीतिक सोच का परिणाम है।
समुद्री सुरक्षा और व्यापार में नेतृत्व की आवश्यकता
उपराष्ट्रपति ने समुद्री सुरक्षा को भी राष्ट्रीय प्रगति का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि समुद्रों में नियम-आधारित व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है। भारत को जहाज निर्माण में अग्रणी बनना होगा क्योंकि देश का 70% व्यापार समुद्र मार्ग से होता है और आने वाले समय में यह और बढ़ने वाला है।
When India responded to Pakistan’s terrorist misadventure at Pahalgam on April 22, you were on high alert, alongside our Navy and other services. The precise strikes on terror bases in Muridke and Bahawalpur sent a global message: Terrorism will no longer go unpunished.
— Vice-President of India (@VPIndia) May 21, 2025
The… pic.twitter.com/oJ5EcqZZfj
विकास परियोजनाएं और संघवाद का उदाहरण
गोवा के मोरमुगाओ बंदरगाह पर 300 करोड़ रुपये की लागत से बनी तीन बड़ी परियोजनाओं — 3 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र, दो हार्बर मोबाइल क्रेन, और कोयला हैंडलिंग के लिए कवर डोम — का उद्घाटन कर उपराष्ट्रपति ने उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि वे विकास को अपना जुनून मानते हैं और योजनाओं को तेजी से लागू करते हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Dear Coast Guards,
— Vice-President of India (@VPIndia) May 21, 2025
You face daunting challenges in difficult situations. The risks are many, but your commitment and dedication to duty ensure that, in times of crisis, there is no mortality on the high seas.
Recognition sometimes comes late. Sometimes, it doesn’t come at all.… pic.twitter.com/5NkjiLSqDw
तटरक्षक बल की प्रशंसा
धनखड़ ने भारतीय तटरक्षक बल की सेवा और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि समुद्र में उनकी तत्परता और निष्ठा के कारण आपदाओं में मृत्यु दर शून्य रही है। उन्होंने कहा कि तटरक्षक न केवल समुद्र के रक्षक हैं, बल्कि पर्यावरण, जैवविविधता और समुद्री जीवन के भी संरक्षक हैं।
पढ़ें ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
उपराष्ट्रपति का यह संबोधन न केवल विकास की प्राथमिकताओं को दर्शाता है, बल्कि भारत के भविष्य की एक सशक्त झलक भी देता है। चाहे वह राष्ट्रीय सुरक्षा हो, आर्थिक मजबूती, या पर्यावरणीय जागरूकता — सभी क्षेत्रों में भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है। 2047 तक विकसित भारत का सपना अब एक साझा संकल्प बन चुका है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV