PM Modi Bikaner Visit: राजस्थान से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन, 4850 करोड़ की हाईवे परियोजनाएं भी शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को राजस्थान से 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। ये स्टेशन 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित हैं। योजना का उद्देश्य भारतीय रेलवे को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करना है।
PM Modi Bikaner Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मई को राजस्थान से ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। ये स्टेशन 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित हैं। योजना का उद्देश्य भारतीय रेलवे को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करना है। लगभग 1100 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित इन स्टेशनों को अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं, दिव्यांगजनों के लिए सुगमता और स्थानीय संस्कृति के अनुरूप डिजाइन के साथ तैयार किया गया है।
पढ़े : PM Modi Bikaner Speech: बीकानेर से पीएम मोदी ने दिया कड़ा संदेश, संबोधन में कही 5 बड़ी बातें
‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत बड़े बदलाव
इस योजना के तहत देशभर के 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक परिवहन केंद्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के स्टेशन शामिल हैं। इस पहल से यात्रियों को न केवल बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्टेशनों की पहचान भी स्थानीय विरासत के अनुसार होगी।
नई ट्रेन सेवा और रेल परियोजनाओं की शुरुआत
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बीकानेर से मुंबई तक चलने वाली एक नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही, 58 किलोमीटर लंबी चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला रखी गई। इसके अतिरिक्त, पीएम मोदी ने 941 किलोमीटर लंबे विभिन्न रेलवे खंडों के विद्युतीकरण कार्यों का लोकार्पण किया, जिनमें सूरतगढ़-फलोदी, फुलेरा-डेगाना, उदयपुर-हिम्मतनगर, फलोदी-जैसलमेर और समदड़ी-बाड़मेर मार्ग शामिल हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं: बुनियादी ढांचे को नया आयाम
पीएम मोदी ने 4850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 7 प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। इन सड़कों से न केवल संबंधित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी, बल्कि सैन्य वाहनों की गतिशीलता में भी सुधार आएगा। इससे क्षेत्रीय विकास और आर्थिक गतिविधियों को तेज करने में सहायता मिलेगी।
पीएम मोदी द्वारा शुरू की गई ये परियोजनाएं भारत के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। इनसे यात्री सुविधाओं में सुधार के साथ-साथ देश की आर्थिक और सामरिक क्षमता भी बढ़ेगी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए देश की सुरक्षा नीति का स्पष्ट संदेश दिया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर प्रधानमंत्री ने बीकानेर की जनसभा में आतंक के खिलाफ भारत की कार्रवाई की जानकारी साझा की और इसे “न्याय की स्थापना” बताया।
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि यह हमला केवल एक स्थान पर नहीं हुआ, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के दिल पर हमला था। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या की और बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV